‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

नैनीताल बैंक का 103वां स्थापना दिवस, मासिक अपराध समीक्षा बैठक, कुमाऊं विवि ने परीक्षाओं के लिये फिर खोला पोर्टल व घोषित किए परीक्षा परिणाम

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

नैनीताल बैंक के 103वें स्थापना दिवस के अवसर पर किया रक्तदान एवं विद्यालयों में बाटे गए स्कूल बैग

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 जुलाई 2024 (Nainital News Today 30 July 2024 Navin Samachar)। उत्तराखंड के अपने इकलौते वाणिज्यिक बैंक-नैनीताल बैंक के 25 कर्मचारियों ने अपने 103वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन कर स्वैच्छिक रक्तदान किया। साथ ही रक्तदान हेतु लोगों को जागरूक भी किया और चिकित्सालय में रोगियों को फल भी वितरिक किये।

(Nainital News Today 30 July 2024 Navin Samachar)इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. टीके टम्टा, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सरस्वती खेतवाल, बैंक के मुख्य वित्त अधिकारी महेश कुमार गोयल, संजय गुप्ता, राजेश भट्ट, मनोज डालाकोटी व विजेता कपिल आदि लोग मौजूद रहे। इसके पश्चात बैंक द्वारा शहर के एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बैग एवं पुस्तकों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. दीपक पंत एवं वरिष्ठ कार्यपालक राहुल प्रधान मौजूद रहे।

एसएसपी ने दिये जनोन्मुखी पुलिसिंग करने के निर्देश

-मासिक अपराध समीक्षा बैठक में कहा-अधिकारियों की कार्यशैली के आधार पर होगा वार्षिक मंतव्य का मूल्यांकन

(Nainital News Today 30 July 2024 Navin Samachar)
मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में उपस्थित एसएसपी सहित जनपद के पुलिस अधिकारी।

नैनीताल। नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने मंगलवार को पुलिस लाईन नैनीताल में जनपद के पुलिस विभाग के सभी राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना व शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। गोष्ठी में उन्होंने महिला सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूकता अभियान चलाने, विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों के आसपास प्रभावी चेकिंग करने, सभी थानों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने और जनोन्मुखी पुलिसिंग करने के निर्देश दिये।

इसके अतिरिक्त उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारियों को थाना स्तर पर पंजीकृत अभियोगों की विवेचना पर निरंतर नजर रखने व विवेचनाओं की प्रभावी समीक्षा करने तथा लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करते हुए थाना प्रभारियों के साथ जनता के दिलों में पुलिस की सकारात्मक छवि को उजागर करने के लिए नए आयामों को विकसित करने को कहा। कहा कि थाना प्रभारियों की कार्यशैली के आधार पर ही वार्षिक मंतव्य का मूल्यांकन किया जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही में तेजी लाने, पंजीकृत अभियोगों का त्वरित अनावरण करने व आरोपितों की त्वरित गिरफ्तारी करने और संपत्ति से संबंधित अभियोगों में शत-प्रतिशत बरामदगी करने, जनसामान्य की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियानरत होकर मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करने, निरोधात्मक कार्यवाहियों में तेजी लाएं,

सीमाओं तथा सभी संवेदनशील स्थलों पर एसओजी को सम्मिलित कर प्रभावी चेकिंग करने, जुआ, एनडीपीएस एक्ट तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही करने, वांछित आरोपितों की तलाशी करने हेतु टीमें गठित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और आरोपितों के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही भी करने को कहा।

इसके अलावा उन्होंने नए कानून के संबंध में सभी थानों में जन-जागरुकता कार्यक्रम चलाने, स्थानीय स्वयं सेवी समूहों व संस्थाओं के सहयोग से पोस्टर, बैनर, नुक्कड़ नाटक इत्यादि का आयोजन करने को भी कहा। गोष्ठी में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, एसपी अपराध एवं यातायात नैनीताल हरबंस सिंह सहित सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

कुविवि ने स्नातक सुधार व विशेष बैक परीक्षाओं के लिये फिर खोला पोर्टल

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने अपने संबद्ध परिसरों एवं महाविद्यालयों की स्नातक कक्षाओं के वार्षिक पद्धति की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की सुधार परीक्षाएं आगामी 9 अगस्त से प्रस्तातिव हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिये ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिये विव के पोर्टल को 20 जुलाई तक खोला गया था, इसे पुनः 31 व 1 अगस्त को भी खोला जा रहा है।

इसके अलावा स्नातक स्तर के विद्यार्थियों की विशेष बैक परीक्षा के लिये भी पोर्टल को 1 से 7 अगस्त तक के लिये खोला जा रहा है। उन्होंने संबंधित परीक्षार्थियों से इस अवधि में अपने परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने और शुल्क भी जमा करने को कहा है।

कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम (Nainital News Today 30 July 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने मंगलवार को परीक्षा सत्र 2023-24 में पंजीकृत 4 वर्षीय बीएससी-कृषि, बी-फार्मेसी व एमए योग के दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। (Nainital News Today 30 July 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today 30 July 2024 Navin Samachar, Nainital, Nainital Bank, Nainital Bank’s 103rd Foundation Day, Monthly Crime Review Meeting, Kumaon University ,Examinations, Exam Results,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page