‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 23, 2024

सेवानिवृत्ति पर विदायी, ‘मिस्टर उत्तराखंड’ का पुरस्कार, छात्र-छात्राओं का सम्मान व रक्तदान….

0
Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

प्रो. जोशी व डॉ. चंदोला को सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदायी

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जून, 2024 (Nainital Samachar 15 June 2024 Navin Samachar)। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के दो प्राध्यापकों को शनिवार को अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने पर सम्मान सहित विदाई दी गयी। बताया गया कि डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग में पिछले 42 वर्ष की सेवा देने वाली प्रो. पुष्पा जोशी एवं भौतिक विभाग में 38 वर्ष से कार्यरत रहे प्रो. एचसी चंदोला सेवानिवृत्त हो गये हैं। डॉ. चंदोला इस दौरान विश्वविद्यालय में शोध निदेशक, डीएसबी परिसर के निदेशक एवं भौतिकी विभाग के अध्यक्ष सहित कई पदों पर रहे।

प्रो. पुष्पा जोशी और एचसी चंदोला को सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई -  हिन्दुस्थान समाचारकुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. दीवान रावत ने उन्हें उनकी सेवाओं के लिये धन्यवाद दिया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य सहित दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम में प्रो. ललित तिवारी, डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. जीत राम, प्रो. नंद गोपाल साहू, प्रो. संजय पंत ने भी विचार रखे। छात्र हर्षित द्वारा तैयार उनका पेंसिल से बनाया गया स्केच फोटो भी भेंट किया गया।

कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा, प्रो. एमसी जोशी, प्रो. रमेश चंद्र, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. पीके मिस्र, डॉ. महेश आर्य, डॉ. मनोज धूनी, डॉ. ललित मोहन, डॉ. गिरीश खर्कवाल, डॉ. अंचल अनेजा, डॉ. निशा, डॉ. हेम व डॉ. दीपक मेलकानी आदि उपस्थित रहे।

नैनीताल के सादात ने प्राप्त किया ‘मिस्टर उत्तराखंड’ का पुरस्कार

(Nainital Samachar 15 June 2024 Navin Samachar)नैनीताल। नगर के सादात मलिक ने ‘इंडिया आइकॉन अवार्ड-2024’ में ‘मिस्टर उत्तराखंड’ का पुरस्कार दिया गया है। उन्हें यह पुरस्कार शुक्रवार को लखनऊ के गुस्तो क्लब में आयोजित कार्यक्रम में ‘नागिन-6’ की प्रमुख चरित्र निभाने वाली सहित कई हिंदी फिल्मों में कार्य कर चुकी महक चहल के हाथों प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि सादात मलिक नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज के छात्र रहे हैं और इससे पहले भी कई शो व मॉडलिंग प्रतियोगितायें जीत चुके हैं।

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज करेगा छात्र-छात्राओं को सम्मानित

नैनीताल। आगामी 17 जून को नैनीताल नगर में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के द्वारा हाई स्कूल तथा इंटरमीडियेट के उदीयमान छात्र-छात्राओं के लिये सामान समारोह आयोजित किया जाएगां शनिवार समाह के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पवार की अध्यक्षता एवं नगर महासचिव गौरव हार्पर के संचालन में आयोजित हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष मनोज पवार ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं के घर सम्मान समारोह का आमंत्रण पहुंचाया गया है वह सभी नगर पालिका सभागार में समय से पहुंचें। बैठक में मंडल अध्यक्ष सलाहकार राजू लाला, दिनेश कटियार, नगर अध्यक्ष रितुल कुमार, उपाध्यक्ष मयंक सहित अन्य कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे।

चार लोगों ने किया रक्तदान (Nainital Samachar 15 June 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। ’विश्व रक्तदान दिवस’ के अवसर पर शुक्रवार को नगर के बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्तदान के लिए समर्पित संस्था ’एक कदम अच्छाई की ओर’ के माध्यम से तल्लीताल के थानाध्यक्ष रमेश बोहरा, दीपक कुमार, मोहित पवार व पंकज राठौर आदि ने रक्तदान किया। संस्था की संरक्षक डॉ.सरस्वती खेतवाल ने बताया कि आगे भारत विकास परिषद के तत्वावधान में आगामी 20 जून को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया, विक्रम रावत, जिला चिकित्सालय के कमल बिष्ट तथा आकांक्षा आदि उपस्थित रहे। (Nainital Samachar 15 June 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Samachar 15 June 2024 Navin Samachar, Farewell on retirement, Mr. Uttarakhand award, Students Honor, Blood Donation, Bhartiya Valmiki Dharm Samaj)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page