Crime

हल्द्वानी : नशा मुक्ति केंद्र से 19 मरीज फरार, हड़कंप, इनमें से 3 का आपराधिक रिकॉर्ड भी…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 9 अप्रैल 2023। (Haldwani: 19 patients absconded from drug de-addiction center, stir, 3 of them also have criminal record…) हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 19 मरीजों के सिलेंडर से खिड़की तोड़कर फरार होने का सनसनीखेज मामला देरी से प्रकाश में आया है। इनमें से तीन का आपराधिक रिकॉर्ड भी बताया जा रहा है। इससे हड़कंप मच गया है। मामले में नशा मुक्ति केंद्र के एक कर्मचारी ने 12 नामजद और सात अन्य के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस आरोपितों की तलाश व मामले की जांच में जुट गई है।  यह भी पढ़ें : 10 अप्रैल के अवकाश पर आई नई-अंतिम अपडेट…

हल्द्वानी: नशा मुक्ति केंद्र से खिड़की तोड़ भागे युवक - Amrit Vicharपुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलुवागांजा क्षेत्र में दिल्ली निवासी विष्णु अग्रवाल के सांई फाउंडेशन द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र में केंद्र के प्रोजेक्ट मैनेजर दुष्यंत आहूजा के अनुसार केंद्र में 39 मरीज रह रहे थे। शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे तीन से चार युवक अपने कमरे के पास में बनाए गए स्टोर में घुस गए। वहां उन्होंने स्टोर कीपर से मारपीट और स्टोर में जमकर तोड़फोड की। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी ब्रेकिंग: बारातघर में फंदे पर लटकी मिली 23 वर्षीय विवाहिता

इसके बाद वह कमरे का दरवाजा तोड़कर स्टोर में रखे रसोई गैस के सिलेंडर को रिसेप्शन रूम में ले आए। सिलेंडर से उन्होंने खिड़की तोड़ी और केंद्र से 19 मरीज फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मुखानी थाना और आरटीओ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और संचालकों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। मुखानी एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि फरार मरीजों की तलाश के साथ उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। यह भी पढ़ें : नैनीताल : हाईकोर्ट परिसर में काफी ऊंचाई से सांड के गिरने से स्कूटी क्षतिग्रस्त

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply