‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

रामा मान्टेसरी विद्यालय में जादू के कार्यक्रम, छोटा कैलाश मंदिर समिति में शोक, आदि कैलाश यात्रा शुरू होने की तिथि आई, मातृ दिवस पर कार्यक्रम, बढ़ी परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि व फोटो फीचर

0

रामा मान्टेसरी विद्यालय में जादूगर देव ने आयोजित किये जादू के कार्यक्रम (Navin News 11 May 2024 Nainital Samachar)

jadoo Show Rama montessorieनैनीताल (Navin News 11 May 2024 Nainital Samachar)। नैनीताल के रामा मान्टेसरी विद्यालय में शनिवार को बच्चों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध जादूगर देव का जादू का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जादूगर देव ने बच्चों को अपने जादू से स्तब्ध कर दिया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलू एल्हेंस, शिक्षिकायें, बच्चे, अभिभावक व अन्य कर्मियों में बहुत उत्साह देखा गया। प्रधानाचार्या ने बताया कि विद्यालय में बच्चांे के मनोरंजन के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर कराए जाते रहते हैं।

फोटो फीचर: प्रकृति सबसे शक्तिशाली एवं सुंदर (Navin News 11 May 2024 Nainital Samachar)

नैनीताल: पिछले दिनों पूरे प्रदेश में मानव व पर्यावरण के लिये जानलेवा साबित हुई वनाग्नि पर प्रकृति ने बीती रात्रि जो बारिश की फुहारें छोड़ीं तो वनाग्नि इसे बुझाने के लिये सेना, वन, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ द्वारा किये जा रहे प्रयासों से इतर बिना किसी प्रयास के पूरी तरह से बुझ गयी। साथ ही प्रकृति में छायी धुंध भी साफ हो गयी है। इसके बाद प्रकृति का स्वर्ग कही जाने वाली सरोवरनगरी शनिवार को लंबे समय बाद सुंदर, निखरी व खिली-खिली नजर आ रही है।

छोटा कैलाश मंदिर समिति के अध्यक्ष बाबा कैलाश कर्नाटक का निधन (Navin News 11 May 2024 Nainital Samachar)

छोटा कैलाश मंदिर समिति के अध्यक्ष गुमान सिंह का निधन - हिन्दुस्थान समाचारनैनीताल। नैनीताल जनपद के विकासखंड भीमताल में स्थित भोलेनाथ भगवान शिव के धाम कैलाश की प्रतिकृति माने जाने वाले छोटा कैलाश मंदिर समिति के अध्यक्ष गुमान सिंह सम्मल का 55 वर्ष की उम्र में एवं यहां पिछले करीब 20 वर्षों से रहने वाले कर्नाटक बाबा का लगभग 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इस पर भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट सहित विकास खंड क्षेत्रवासियों ने शोक व्यक्त किया है। हैड़ाखान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

ब्लॉक प्रमुख डॉ. बिष्ट ने कहा कि स्वर्गीय सम्मल ने अपने अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान छोटा कैलाश में अनेक कार्य किए व निर्माण कार्यों को कराने में सहयोग किया। उन्होने पूरी ईमानदारी से छोटा कैलाश मन्दिर में अपनी सेवा दी उनका जाना पूरे छेत्र के लिए बड़ी क्षति है।

शोक व्यक्त करने वालो में ग्राम प्रधान हैड़ाखान मुन्नी पलड़िया, इंद्रा देवी, ललित मोहन, इंदर मेहता, तारा पलड़िया, कमलेश, हेमा आर्य, राधा कुल्याल, लता पलड़िया, लक्ष्मण गंगोला, जया बोहरा, मोहन बबियाडी, क्षेपं सदस्य यशपाल, प्रकाश चंद्र, विशन मेहता, संगीता बेलवाल, नंदन सिंह, दीवान सम्मल, नवीन पलड़िया, प्रेम मेहरा, धर्मेंद्र शर्मा, ईश्वरी दत्त, मनोहर पलड़िया, दुर्गा दत्त, भरत सम्मल, रघुवर सिंह, यसपाल सिंह, मोहन सिंह, वसंत बेलवाल, तुला सिंह, मनोज, कमल व नवीन क्वीरा आदि शामिल हैं।

सोमवार से शुरू होगी आदि कैलाश यात्रा (Navin News 11 May 2024 Nainital Samachar)

PM Narendra Modi Adi Kailash, Sadak Sangharshनैनीताल। देवाधिदेव महादेव शिव के धाम आदि कैलाश एवं ओम पर्वत की यात्रा कुमाऊं मंडल विकास निगम के तत्वावधान में आगामी 13 मई से शुरू होने जा रही है। यात्रा का प्रथम दल सोमवार 13 मई को काठगोदाम से प्रातः 8 से 9 बजे के बीच रवाना होगा। पहले दल में 32 पुरुष एवं 17 महिला यात्रियों सहित कुल 49 यात्री शामिल होंगे। इनमें से 34 यात्री पर्यटक आवास गृह काठगोदाम से एवं 15 यात्री धारचूला से दल में शामिल होंगे।

दल में शामिल यात्री काठगोदाम से चलकर पहले दिन बाबा नीब करौरी के कैंची धाम, कुमाऊं के न्याय देवता-ग्वेल देवता एवं देश के 12 ज्योर्तिलिंगों एवं 25 पुरातात्विक महत्व के स्थलों में शामिल जागेश्वर धाम के दर्शन करते हुये शाम को पिथौरागढ़ पहुंचेंगे।

उल्लेखनीय है कि आदि कैलाश यात्रा का आयोजन कुमाऊं मंडल विकास निगम के द्वारा वर्ष 1991 से एवं चीन में स्थित कैलाश यात्रा का आयोजन 1981 से किया जा रहा है। इधर कोरोना काल से कैलाश यात्रा नहीं हो पा रही है, लेकिन आदि कैलाश यात्रा जारी है। आदि कैलाश एवं ओम पर्वत दोनों स्थानों तक सड़क बन जाने से अब पूरी यात्रा वाहनों से हो रही है।

मातृ दिवस पर हरमन माइनर में सम्मानित की गयीं माताएं (Navin News 11 May 2024 Nainital Samachar)

(Navin News 11 May 2024 Nainital Samachar) मातृ दिवस : गीता बिष्ट बोली, मां के त्याग को बयां नहीं किया जा सकता -  हिन्दुस्थान समाचारनैनीताल। नैनीताल जनपद के भीमता स्थित हरमन माइनर स्कूल में मातृ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य एवं भीमताल की पूर्व ब्लॉक प्रमुख गीता बिष्ट, विद्यालय की पूर्व छात्रा सहायक श्रम आयुक्त उत्तराखंड मीनाक्षी कांडपाल, एसओएस बाल ग्राम के निदेशक दीपक सक्सेना व प्रधनाचार्य केडी सिंह के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर बच्चों ने माताओं को समर्पित रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट ने कहा मां परिवार का मजबूत स्तंभ होती है। वह अच्छे संस्कार द्वारा संतान के भविष्य की नीव मजबूत करती है। मां का दर्जा ईश्वर से भी बढ़़कर है। मां के त्याग को शब्दों में बया नही किया जा सकता। अन्य वक्ताओं के साथ ही एसओएस बाल गृह की माताओं गंगा जोशी, पुष्पा जोशी व कमला पांडे तथा पूर्व छात्र देवाशीश जोशी आदि ने भी मां की महत्ता को अपने शब्दों में व्यक्त किया। (Navin News 11 May 2024 Nainital Samachar)

अतिथियों ने बाल गृह की माताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति, स्वरूप कौर, ज्योति फुलारा ने किया। प्रधानचार्य ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यकम में टीना, सिद्धी रानी, रोशनी ने अतिथियो को कलाकृतियां स्मृति स्वरूप भेंट कीं। कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्याथियो सहित अनेक लोग मौजूद रहे। (Navin News 11 May 2024 Nainital Samachar)

कुमाऊं विवि ने बढ़ाई परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि (Navin News 11 May 2024 Nainital Samachar)

नैनीताल। कुमाऊं विवि वार्षिक पद्धति के अंतर्गत स्नातक, स्नातकोत्तर एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के सम सेमेस्टर-2024 की मुख्य, एक्स एवं बैक विद्यार्थियों के लिये परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने हेतु विश्वविद्यालय के पोर्टल को खोले जाने की अवधि 13 मई तक विस्तारित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने जानकारी देते हुए परीक्षार्थियों से इस अवधि में परीक्षा आवेदन पत्र भरने व शुल्क जमा करने को कहा है। (Navin News 11 May 2024 Nainital Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Navin News 11 May 2024 Nainital Samachar)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page