Big Breaking : उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एसएस संधू होंगे देश के नये चुनाव आयुक्त
नवीन समाचार, नई दिल्ली, 14 मार्च 2024 (New Election Commissioner of India SS Sandhu)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एसएस संधू यानी सुखबीर सिंह संधू को देश का चुनाव आयुक्त नियुक्त किये जाने का समाचार सामने आ रहा है। उल्लेखनीय है कि 1988 बैच के आईएएस अधिकारी संधू को जुलाई 2021 में ओम प्रकाश की जगह उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। वह इसी वर्ष उत्तराखंड के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
उनके अलावा केरल कैडर के आईएएस ज्ञानेश कुमार को भी चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। हालांकि इस बारे में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के ज्ञानेश कुमार और बलविंदर संधू को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति द्वारा चुनाव आयुक्त नियुक्त करने की जानकारी देने के बाद थोड़ा भ्रम की स्थिति भी बनी हुई थी। लेकिन राष्ट्रपति की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है। (New Election Commissioner of India SS Sandhu)
प्रधानमंत्री मोदी के पसंदीदा अधिकारियों में होती है गिनती (New Election Commissioner of India SS Sandhu)
उत्तराखंड के मुख्य सचिव के पद पर संधू हालांकि 31 जुलाई 2023 को ही सेवानिवृत्त हो गये थे, लेकिन उन्हें 31 जनवरी 2014 तक सेवा विस्तार दिया गया था। 31 जनवरी 2024 को उनका 6 महीने का सेवा विस्तार भी खत्म हो गया था। जिसके बाद उन्हें भारत सरकार ने केंद्र में लोकपाल के सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी थी। संधू इससे पहले केंद्र में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, और प्रधानमंत्री मोदी के पसंदीदा अधिकारियों में उनकी गिनती होती है। (New Election Commissioner of India SS Sandhu)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (New Election Commissioner of India SS Sandhu)