Court News Uttarakhand

बड़ा समाचार: उत्तराखंड उच्च न्यायालय के चार लोग बनेंगे न्यायाधीश…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 अप्रैल 2023। (Big news: Four people of Uttarakhand High Court will become judges) उत्तराखंड उच्च न्यायालय के चार लोग न्यायाधीश बनने जा रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय की कोलेजियम ने इनके नामों की संस्तुति कर दी है। जिन नामों की संस्तुति की गई है, उनमें उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश थपलियाल, पंकज पुरोहित व सुभाष उपाध्याय के साथ न्यायिक अधिकारी के रूप में उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल विवके भारती शर्मा का नाम शामिल है। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: उत्तराखंड उच्च न्यायालय के चार लोग बनेंगे न्यायाधीश…

सर्वोच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति धनंजय वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता एवं न्यायमूर्ति संजय कुमार कौल एवं उत्तराखंड उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केएम जोसफ की सदस्यता वाली वाली कोलेजियम ने न्यायाधीश के रूप में इनके नामों की संस्तुति करते हुए बताया है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की ओर से गत 7 नवंबर को उनके नाम की संस्तुति की गई थी। यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी ने बताये उन संकेतों को जानें, जिनसे आपके जीवन में आने वाले हैं ‘अच्छे दिन’

साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल की ओर से भी उनके नामों पर सहमति जताई गई हैं। साथ ही आईबी यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से भी उनके व्यक्तिगत एवं पेशेवर जीवन के बारे में अच्छी रिपोर्ट दी है। यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी की कृपा से महिला विश्व चैंपियनशिप में जड़ा ऐतिहासिक ‘गोल्डन पंच’

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply