कुमाऊंवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मायानगरी व देश की वाणिज्यिक राजधानी नियमित साप्ताहिक सुपरफास्ट रेल सेवा 21 अक्टूबर से शुरू होगी…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 17 अक्टूबर 2024 (New Superfast Weekly Rail between Lalkuan-Mumbai)। कुमाऊं मंडल के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब लालकुआं से मायानगरी व देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई के लिए नियमित साप्ताहिक सुपरफास्ट रेल सेवा मिलने जा रही है। इस नई रेलगाड़ी की शुरुआत 21 अक्टूबर को होगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने जानकारी दी कि सुबह 7:45 बजे लालकुआं से मुंबई के लिए ट्रेन की शुरुआत की जाएगी, जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
सांसद अजय भट्ट ने बताया कि कुमाऊंवासियों के लिए यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की एक विशेष सौगात है। कुमाऊं से मुंबई के लिए इस नई रेलगाड़ी के लिए उनकी केंद्रीय रेल मंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चर्चा हो चुकी है। मुख्यमंत्री स्वयं 21 अक्टूबर को लालकुआं आकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने पहले ही लालकुआं से मुंबई के बांद्रा टर्मिनस तक साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की घोषणा की थी और अब इसकी नियमित सेवा की भी घोषणा हो गई है। इस ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस ट्रेन में सेकंड एसी का एक, थर्ड एसी के तीन, थर्ड एसी इकोनॉमी के दो, स्लीपर के छह, जनरल के चार, जनरेटर का एक और एलआरडी का एक मिलाकर 18 कोच होंगे।
यह रेलगाड़ी न केवल पर्यटकों के लिए फायदेमंद होगी, बल्कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के निवासियों के लिए भी मायानगरी व देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई की यात्रा को सुगम बनाएगी। साथ ही मुंबई में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों को भी इससे लाभ होगा। इससे कुमाऊं का फिल्मी दुनिया से भी रिश्ता अधिक प्रगाढ़ होगा।
लाल कुआं से बांद्रा जाते समय यह रहेगा समय (New Superfast Weekly Rail between Lalkuan-Mumbai)
यह ट्रेन लाल कुआं से सुबह 7:45 बजे रवाना होगी जो रुद्रपुर सिटी सुबह 8:25, रामपुर सुबह 9:20 बजे, मुरादाबाद सुबह 9:52 बजे, अमरोहा सुबह 10:31 बजे, हापुड़ सुबह 11:31 बजे, गाजियाबाद दोपहर 12:40 बजे, हजरत निजामुद्दीन दोपहर 1:35 बजे, मथुरा दोपहर 3:55 बजे, भरतपुर शाम 4:23 बजे, सवाई माधोपुर शाम 6:13 बजे, कोटा रात 7:30 बजे, रतलाम रात 11:30 बजे, वडोदरा तड़के 3:00 बजे, सूरत सुबह 4:50 बजे, वापी सुबह 5:59 बजे, बोरीवली सुबह 7:30 बजे और बांद्रा टर्मिनस सुबह 8:30 पहुंच जाएगी।
बांद्रा टर्मिनस से लाल कुआं जाते समय यह रहेगा समय
वापसी में यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11:00 निकलेगी. इसके बाद बोरीवली सुबह 11:23 बजे, वापी दोपहर 1:00 बजे, सूरत दोपहर 2:19 बजे, वडोदरा शाम 4:01 बजे, रतलाम रात 9:10 बजे, कोटा रात 12:30 बजे, सवाई माधोपुर रात 1:30 बजे, भरतपुर तड़के 4:08 बजे, मथुरा तड़के 5:00 बजे, हजरत निजामुद्दीन सुबह 7:30 बजे, गाजियाबाद सुबह 8:30 बजे, हापुड़ सुबह 9:08 बजे, अमरोहा सुबह 10:09 बजे, मुरादाबाद सुबह 11:09 बजे, रामपुर सुबह 11:43 बजे, रुद्रपुर सिटी सुबह 12:23 बजे और लाल कुआं दोपहर 1:15 बजे पहुंचेगी। (New Superfast Weekly Rail between Lalkuan-Mumbai)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(New Superfast Weekly Rail between Lalkuan-Mumbai, Good News, News Train, Lalkuan-Mumbay Superfast Express Train, Lalkuan, Mumbai, Superfast Train, Ajay Bhatt, Pushkar Singh Dhami, IRCTC, Indian Railways, Nainital, Uttarakhand, Kumaon Region, Bandra Terminus, New Superfast Weekly Rail between Lalkuan-Mumbai, Great news for the people of Kumaon, regular weekly superfast rail service for Lalkuan to Maubai will start from 21st, City of dreams, India’s commercial capital,)