हल्द्वानी में हुए बवाल के मामले में नया मोड़, करीब 800 लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज

0
समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 अप्रैल 2023। (New twist in Haldwani ruckus, case filed against about 800 people) उत्तराखंड के हल्द्वानी में रमजान के पाक महीने में एक घर में अवैध तरीके से मस्जिद बनाने के प्रयास के बाद हुए पूरे बवाल में बुधवार को नया मोड़ आ गया है। पूर्व में पुलिस ने इस मामले में ‘इमाम’ के साथ अभ्रदता करने के आरोप में एक नामजद सहित करीब 40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया था, जबकि अब इसी घटना में कोतवाली के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग को घेरकर जाम करने के आरोप में करीब 800 लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में एक अवैध धार्मिक स्थल के विवाद के बाद धर्मगुरु को जड़ा गया थप्पड़, मध्य रात्रि के बाद तक चला हंगामा 

साथ ही पुलिस जल्द घटना की वीडियो फुटेज आदि की मदद से आरोपितों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कर रही है। इसके अलावा इस मामले में पुलिस काफी सक्रिय हो गई है। संवेदनशील इलाकों में पीएसी तैनात कर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। यह भी पढ़ें : राजमिस्त्री ने सीबीआई का फर्जी डीसीपी बनकर चली युवती से शादी करने की हैरतअंगेज चाल…

उधर प्राधिकरण की ओर से तीन अप्रैल को जफर सिद्दीकी नाम के व्यक्ति द्वारा सरना कोठी भोटिया पड़ाव में नजूल भूमि पर पूर्व निर्मित भवन के बेसमेंट का उपयोग परिवर्तित कर व्यवसायिक निर्माण तथा दो बड़े कमरों में मस्जिद का संचालन किया जा रहा था। निर्माणकर्ता जफर इसका स्वीकृत मानचित्र नहीं दिखा पाया। इस कारण टीम ने मौके पर ही निर्माण को सील कर दिया है। यह भी पढ़ें : ग्राम प्रधान पर अपनी रिश्तेदार युवती से चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने व शादीशुदा युवती का ब्लेकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप

दूसरी ओर इस घटना के बाद रात में राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने और कोतवाली घेरने के मामले में कोतवाली के एसएसआई विजय मेहता की ओर से दी गई तहरीर पर 700 से 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस आरोपियों को चिह्नित करने में जुट गई है। यह भी पढ़ें : दूसरी कक्षा का बच्चा अपनी अंग्रेजी की किताब पढ़कर मम्मी-पापा को बोलने लगा ‘अम्मी-अब्बू’, पिता ने डीएम से की शिकायत

बताया गया है कि तीन मार्च की रात करीब 11 बजे इमाम के साथ हुए विवाद के बाद पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उच्चाधिकारियों के साथ वार्ता कर रहे थी। इसी बीच भारी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों में 700 से 800 लोग शामिल थे। उन्होंने कोतवाली के सामने नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। इससे आवाजाही करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने भीड़ को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन, मौके पर भीड़ और उग्र हो गई। यह भी पढ़ें : सनकी दामाद ने सास को बहाने से घर ले जाकर लोहे की रॉड से पीटा, गला घोंटने की भी की कोशिश…

इस बीच पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई भी की गई। कोतवाली में रखे गमले तोड़े गए। सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की गई। करीब एक घंटे की अराजकता के बाद आरोपी वापस लौटे। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि मामले को गंभीर मानते हुए 700 से 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 332, 353, 341 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों को चिह्नित किया जा रहा है।

संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

About Author

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग कौन हैं रीवा जिन्होंने आईपीएल के फाइनल मैच के बाद भारतीय क्रिकेटर के पैर छुवे, और गले लगाया… चर्चा में भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना
%d bloggers like this: