6 माह से पत्नी के रूप में साथ रही महिला की गला दबाकर हत्या कर कथित पति फरार….
नवीन समाचार, हरिद्वार, 9 अप्रैल 2023। (Alleged husband absconded after strangulating the woman who was with him as wife for 6 months.) शनिवार रात्रि किराये के घर में रहने वाली एक 25 वर्षीय महिला अपने घर में मृत अवस्था में मिली। इस मामले में मृतका के पति द्वारा ही उसकी गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि महिला करीब 6 माह से ही हत्यारोपित के साथ पत्नी के रूप में रह रही थी। घटना के बाद से पति फरार भी हो गया है। आरोपित पति की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम यूपी की ओर रवाना हो गई है। यह भी पढ़ें : 10 अप्रैल के अवकाश पर आई नई-अंतिम अपडेट…
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में श्यामपुर क्षेत्र में महिला किराये के घर में अपने पति के साथ रहती थी। शनिवार देर रात हरकी पैड़ी से सटी दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में चाय की दुकान लगाने वाली कविता पत्नी स्वर्गीय छोटू निवासी गाजीवाली रोजाना की तरह देर रात 12 बजे अपने घर पहुंची। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी ब्रेकिंग: बारातघर में फंदे पर लटकी मिली 23 वर्षीय विवाहिता
घर पहुंचकर उसने अपने किराएदार जगत और उसकी पत्नी राधिका को आवाज लगाई, तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। उसने जब कमरे के अंदर झांककर देखा तब राधिका जमीन पर मृतावस्था में पड़ी थी। उसने तुरंत अपने परिचित को घटनाक्रम से अवगत कराया। सूचना मिलने पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, एसओ विनोद थपलियाल मौके पर पहुंच गए। यह भी पढ़ें : नैनीताल : हाईकोर्ट परिसर में काफी ऊंचाई से सांड के गिरने से स्कूटी क्षतिग्रस्त
एसपी सिटी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 25 वर्षीय महिला की हत्या उसके पति जगत ने गला दबाकर की है। पेशे से दिहाड़ी मजदूर पति मूल रूप से बदायूं यूपी का निवासी है और करीब 15-20 वर्ष से यहां रह रहा था। जबकि मूल रूप से बिहार की रहने वाली महिला करीब छह माह से उसके साथ पत्नी के तौर पर रह रही थी। यह भी पढ़ें : सुबह का खास समाचार: बाबा नीब करौरी की कृपा से महिला विश्व चैंपियनशिप में जड़ा था ऐतिहासिक ‘गोल्डन पंच’
दो मार्च को ही उन्होंने कमरा किराए पर लिया था। महिला भीख मांगकर गुजर-बसर करती थी। पड़ताल में सामने आया कि दंपति के बीच अनबन रहती थी, संभवत इसलिए ही पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपित पति की तलाश में पुलिस टीमें रवाना हो गई हैं। ह भी पढ़ें : हल्द्वानी: शादीशुदा महिला को भारी पड़ी गैर मर्द से दोस्ती, अश्लील फोटो व वीडियो खींचकर कर दी आफत…
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।