‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

बीबी के रहते ‘दूसरी’ से निकाह करना चाहता था हैवान शौहर, न मानी तो भाइयों के साथ मिलकर गला घोंटकर मार डाला (Patni ki gala dabakar hatya)

0

patni ki gala dabakar hatya, Naveen Samachar reports a tragic incident in Haridwar where a man allegedly strangled his first wife to death in order to pursue a second marriage. The husband desired to enter into a second marriage, and when his first wife refused to agree, he, along with his brothers, committed the heinous act. The police responded promptly to the case, apprehending the accused husband within 24 hours of the incident. This horrific incident highlights the grave issue of domestic violence and the dire consequences it can lead to. The legal system’s swift action is crucial in such cases to ensure justice for the victims and deter such crimes in the future.

doosri ke chakkar men patni ko mar dala premika patni marpeet

नवीन समाचार, हरिद्वार, 3 जून 2023। (Patni ki gala dabakar hatya) हरिद्वार में एक शख्श द्वारा पहली बीबी के रहते दूसरा निकाह करने के लिए अपनी पहली बीबी की गला दबाकर हत्या करने की दुर्दांत घटना सामने आई है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपित शौहर को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी अजय सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गत एक जून को ग्राम ऐथल में एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा था। इस मामले में महिला के भाई अजीम द्वारा महिला के शौहर जाहिर हसन पुत्र वहीद व उसके भाइयों के विरुद्ध हत्या की नामदज तहरीर दी थी। इस पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक पथरी को आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इस पर खरा उतर कर हरिद्वार की पथरी पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर ही आरोपित शौहर जाहिर को ग्राम बुक्कनपुर से दबोचा लिया है। जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपित दूसरा निकाह करना चाहता था। बीबी के न मानने पर वह लगातार बीबी के साथ मारपीट करता था। इसी बात को लेकर उसने एक जून को बीबी का मुंह दबाकर हत्या कर दी। इस मामले में आरोपित जाहिर हसन के दो भाई गुलशेर व गुलजार फरार हैं। पुलिस टीम में निरीक्षक रमेश तनवार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकपाल परमार कांस्टेबल मुकेश चौहान शामिल रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page