नवीन समाचार, नैनीताल, 4 जून 2023। (Kotwali men hangama) शहर कोतवाली में बीती देर रात्रि तक अलग-अलग धर्म-संप्रदाय के दो पक्षों के लोगों के बीच विवाद-मारपीट के बाद दोनों पक्षों के लोग जमे रहे। देर रात्रि तक कोतवाली में चले इस विवाद के बाद कोतवाली पुलिस ने दो शिकायतों पर दो मुकदमे दर्ज कर लिए हैं, और दो पक्षों के एक-एक यानी दो लोगों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को पहले नारायण नगर स्थित पार्किंग और फिर सूखाताल में शटल टैक्सी संचालकों और रेता-बजरी ढोने वाले चालक के बीच विवाद हो गया। इस मामले में दीपक कनवाल नाम के शटल टैक्सी संचालक ने कोतवाली में तहरीर देकर जफर मजहर नाम के रेता-बजरी संचालक व अन्य अज्ञात लोगों पर कार संख्या यूके04पीए-5721 के संचालन के दौरान गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504 व 506 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया।
इसके अलावा शुभम कुमार के नाम से एक अन्य तहरीर कोतवाली पुलिस को मजहर व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध दी गई। इस पर भी पुलिस ने भादंसं की धारा 323 व 506 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया। इस मामले में देर रात्रि तक दो पक्षों के लोगों आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करते रहे।
नगर कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि हंगामे को देखते हुए शांति भंग की आशंका में मजहर एवं दीपक नाम के दो व्यक्तियों को शांति भंग की आशंका में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे मूल मामले में विवेचनाधिकारी जांच कर कार्रवाई करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को दिन में पहले नारायण नगर में पार्किंग के पास दो पक्षों में विवाद हुआ। वहां मामला शांत होने के बाद देर रात वाहनों में भरकर पहुंचे मूलतः टांडा दढ़ियाल रामपुर निवासी 20 से 30 टैक्सी व घोड़ा संचालक युवकों ने टैक्सी चालक के साथ घर लौटते समय सूखाताल के पास मारपीट कर दी। इस पर हिंदू युवक के साथ दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा मारपीट की घटना का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठन टैक्सी चालक के समर्थन में आ खड़े हुए। बताया गया है कि इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी कोतवाली पहुंचे और रात तीन बजे तक कोतवाली में हंगामा चलता रहा।(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।