‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 2, 2024

टेंडर के लिये मर्यादा भूले विधायक का हंगामा, गाली-गलौज…

0

Ruckus & Abuses by MLA with City Commissioner

Vivad

नवीन समाचार, देहरादून, 5 मार्च 2024 (Ruckus & Abuses by MLA with City Commissioner)। प्रदेश की राजधानी देहरादून स्थित देहरादून नगर निगम में मंगलवार को अपनी हरकतों से एक विधायक सुर्खियों में आ गये। अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक महेश जीना और नगर आयुक्त गौरव कुमार के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। आरोपों के अनुसार इस दौरान जीना बेहद आक्रोशित होकर गाली गलौज भी करने लगे। मामला नगर प्रशासक सोनिका सिंह के पास पहुंच गया है।

(Ruckus & Abuses by MLA with City Commissioner) Clash Between Salt MLA Mahesh Jeena And Municipal Commissioner Gaurav Kumarइस विवाद के आखिरी हिस्से का वीडियो भी सामने आया है; जिसमें विधायक की हनक युक्त आवाज में एक व्यक्ति अधिकारी से तू-तड़ाक, बेटा, तेरा बाप जैसे शब्दों का प्रयोग करता जबकि अधिकारी भी संबंधित काम न करने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। देखें विडिओ :

आरोप है कि विधायक जीना मंगलवार को किसी परिचित के टेंडर से जुड़े मामले को लेकर अपने समर्थकों के साथ देहरादून नगर निगम पहुंचे थे। जहां उन्होंने हंगामा कर दिया। वहीं, देहरादून नगर आयुक्त गौरव कुमार का आरोप है कि उनके साथ अभद्रता और गाली गलौज की गई। इस मामले पर विधायक महेश जीना ने मामले में सफाई दी है। उधर, घटना के बाद नगर निगम के सफाई मजदूर संघ और नगर निकाय कर्मचारी महासंघ ने सभी काम ठप कर दिये हैं।

बताया गया है कि सहस्त्रधारा रोड पर स्थित ट्रचिंग ग्राउंड के बंद होने के बाद वहां से पुराने कूड़े के निस्तारण की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिये पिछले दिनों निविदाएं आमंत्रित की गयीं। इस प्रक्रिया में सल्ट के विधायक महेश जीना के परिचित की कंपनी ने भी हिस्सा लिया था, लेकिन निविदा खुलने के बाद महेश जीना के परिचित की कंपनी को निविदा की शर्तें पूरी न करने के आधार पर प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। इस मुद्दे पर ही आज विधायक जीना अपने समर्थकों के साथ नगर निगम में पहुंचे और हंगामा कर दिया। (Ruckus & Abuses by MLA with City Commissioner)

आरोप है कि विधायक जीना ने नगर निगम के कार्यालय पहुंच कर नगर आयुक्त गौरव कुमार के साथ अभद्र व्यवहार की। आयुक्त गौरव कुमार का आरोप है कि उनके साथ गाली गलौज भी की गई। हालांकि हंगामे के दौरान नगर आयुक्त बार-बार विधायक जीना को शांत करने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन विधायक नहीं माने और लगातार हंगामा करते रहे। किसी तरह मामला शांत हुआ और उसके बाद नगर आयुक्त सहित निगम के सभी अधिकारी कार्यालय से बाहर निकल गए। (Ruckus & Abuses by MLA with City Commissioner)

मीडियाकर्मियों के कैमरे भी बंद करा दिये (Ruckus & Abuses by MLA with City Commissioner)

आरोप है कि इस दौरान विधायक के समर्थकों ने मीडियाकर्मियों के कैमरे भी बंद करा दिये। हंगामे के बाद नगर निगम के सफाई मजदूर संघ और नगर निकाय कर्मचारी महासंघ ने काम ठप कर दिया और चेतावनी दी कि जब तक विधायक नगर आयुक्त से माफी नहीं मांगते या विधायक की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक नगर निगम कर्मी साफ सफाई का काम ठप रखेंगे। (Ruckus & Abuses by MLA with City Commissioner)

वहीं विधायक महेश जीना ने कहा कि वह अपने एक परिचित के कहने पर नगर निगम में नगर आयुक्त के पास गए थे। आरोप लगाया कि नगर निगम कार्यालय में उनसे अजीब तरीके से बातचीत की गई। उन्होंने यहां पर निविदाओं में कुछ मिलीभगत चलने की संभावना भी जतायी। दावा किया कि उन्होंने किसी तरह की कोई बदतमीजी नहीं की। वह इस बारे में पार्टी के शीर्ष नेताओं के समक्ष अपनी बात रखेंगे। वहीं नगर निगम की प्रशासक सोनिका सिंह ने कहा कि विधायक और नगर आयुक्त के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है। (Ruckus & Abuses by MLA with City Commissioner)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Ruckus & Abuses by MLA with City Commissioner)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page