भाजपा द्वारा लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर नगर पालिका अध्यक्ष की ‘फ्रंटफुट’ पर बल्लेबाजी, खुद की जांच कराने की मांग
नवीन समाचार, नैनीताल, 10 मई 2023। नैैनीताल नगर पालिका के अध्यक्ष सचिन नेगी क्रिकेट के मैदान पर अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन बुधवार को उन्होंने मैदान के बाहर भी बचाव का रुख अपनाने की जगह ‘’फ्रंट फुट पर आगे निकलकर ‘बड़ा शॉट’ खेल दिया है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पालिका में भ्रष्टाचार व्याप्त होने एवं पालिका की कार्यप्रणाली पर लगाए जा रहे आरोपों पर जवाबी हमला किया है। यह भी पढ़ें : नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दूसरा गंभीर
कहा है कि उन पर निराधार आरोप लगाये जा रहे है। साथ ही अपनी ओर से आगे बढ़ते हुए खुद पालिका में भ्रष्टाचार व्याप्त होने व वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच प्रशासन के स्तर अथवा उच्च स्तर से करवाये जाने को जरूरी बताया है। कहा है कि उनके द्वारा आरोपों की जांच में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। यह भी पढ़ें : उच्च न्यायालय में हुई बैठक, स्थानांतरित करने पर मंथन की चर्चा…
कहा है, चूंकि निकाय चुनाव का समय नजदीक आ चुका है एवं निकाय चुनावों को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी छवि धूमिल करने एवं उनके पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान जनहित, पालिका हित एवं कर्मचारी हित में किये गये एवं किये जा रहे कार्यों को नजरअंदाज किये जाने की साजिश है। यह भी कहा है कि उनके द्वारा अपने कार्यकाल में वर्तमान तक पालिका की सीमा के अंतर्गत सभी वार्ड क्षेत्रों एवं पर्यटक स्थलों में लगभग 5 करोड़ से अधिक के विकास कार्य करवाये गये है। यह भी पढ़ें : पालिका सभासद गजब की ईमानदारी देख रह गईं दंग, 3 घंटे बाद सकुशल मिला सड़क पर छूटा 6 लाख रुपयों से भरा पर्स
इन कार्यों का लाभ स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ नगर में आने वाले पर्यटकों को भी प्राप्त हो रहा है। यह भी कहा है कि भाजपा के पास कोई ठोस मुद्दे नहीं होने के कारण वह पालिका में वित्तीय अनियमितताओं के निराधार एवं सत्यता से परे आरोप लगा रहे है। मेरे द्वारा पालिका अध्यक्ष पद पर रहते हुए जनसुविधा एवं पालिका हित में किये गये विकास कार्यों के परिणाम भविष्य में अनेकों वर्षो तक दिखाई देगें एवं नैनीताल नगर की जनता को पूर्ण लाभ प्राप्त होगा। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(On the allegations of corruption being leveled by the BJP, the chairman of the municipality batted on the front foot, demanding his own investigation, bhaajapa dvaara lagae ja rahe bhrashtaachaar ke aaropon par nagar paalika adhyaksh kee ‘phrantaphut’ par ballebaajee, khud kee jaanch karaane kee maang)