नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 29 मई 2023। अल्मोड़ा पुलिस ने तीन दिन पूर्व स्कूल गई एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपित को दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के कब्जे से नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया गया है। यह भी पढ़ें : बड़ा सुखद समाचार: देहरादून के बाद अब कुमाऊं मंडल के दो स्टेशनों काठगोदाम-टनकपुर से वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव..
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी युवक को दिल्ली नजफगढ़ से गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग स्कूल गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। इस पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में चौखुटिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। यह भी पढ़ें : शर्मनाक मामला: शिक्षक ने फेल करने की धमकी देकर छात्रा से मांगे निजी फोटो व वीडियो
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु ने गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष चौखुटिया को नाबालिग की तलाश कर शीघ्र बरामद करने के निर्देश दिए। इसके बाद सीओ रानीखेत टीआर वर्मा व सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के निर्देशन में नाबालिग की तलाश के लिए प्रभारी थानाध्यक्ष चौखुटिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता
पुलिस टीम ने सोशल मीडिया आईडी की निगरानी कर साइबर सेल अल्मोड़ा की सहायता से नाबालिग का पता लगाया और नाबालिग व आरोपित को दिल्ली के नजफगढ़ से बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में अभियोग दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में एसआई बृज मोहन भट्ट, अपर उप निरीक्षक अनवर अहमद, महिला कांस्टेबल सीता चौहान व कांस्टेबल इंदर कुमार शामिल रहे। (School gai nabalig gayab) (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।