‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

रुड़की में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, चार की मौत, पांच घायल

Durghatana Hadsa Accident Navin Samachar

नवीन समाचार, रुड़की, 15 नवंबर 2024 (Scorpio of wedding Overturned in Roorkee-4 dead) रुड़की के पास मंगलौर मंडी में देर रात एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब मेरठ से आ रही बारातियों से भरी स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।

डिवाइडर से टकराकर पलटी स्कॉर्पियो

(Scorpio of wedding Overturned in Roorkee-4 deadघटना रात करीब 2 बजे की है, जब मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के इख्तारपुर निवासी मनीष की बारात स्कॉर्पियो में बैठकर रुड़की के चांदपुरी जा रही थी। मंगलौर हाईवे के पास स्थित मंडी के निकट चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस भीषण दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान सूजल पुत्र सतीश निवासी अख्तियारपुर दौराला मेरठ, सोनू पुत्र मुकेश निवासी शाहपुर मेरठ, वंश पुत्र अमित निवासी अख्तियारपुर दौराला मेरठ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कार में उत्तर प्रदेश, मेरठ क्षेत्र के दौराला के लोग सवार थे और सभी लोग बाराती थे। बारात रुड़की के चंद्रपुरी मोहल्ले में आ रही थी। अन्य बारातियों ने बताया कि सभी अलग-अलग गाड़ियों में मेरठ से रुड़की जा रहे थे।

चालक के विरुद्ध लापरवाही का अभियोग दर्ज (Scorpio of wedding Overturned in Roorkee-4 dead)

पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा, और एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह और सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घायलों का इलाज रुड़की के सरकारी और निजी अस्पतालों में चल रहा है, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। इस दुर्घटना ने बारात के परिवार में गहरे दुख और शोक का माहौल बना दिया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर चालक के विरुद्ध लापरवाही का अभियोग दर्ज कर लिया है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Scorpio of wedding Overturned in Roorkee-4 dead, Haridwar News, Roorkee News, Roorkee Accident, Accidental Death, A Scorpio full of wedding party overturned in Roorkee, four dead, five injured, Road Accident, Roorkee, Scorpio Crash, Mangalore, Highway Accident, Police Investigation, Uttarakhand News,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page