शादी के 8 दिन पहले ‘कुंवारी’ दुल्हन की ऐसी हकीकत आई सामने कि… दुल्हन आत्महत्या की धमकी देकर मांगने लगी 30 लाख रुपए
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 23 मई 2023। एक तलाकशुदा लड़की ने खुद को कुंवारी बताकर युवक से शादी तय करा ली। लेकिन शादी के आठ दिन पहले उसकी पोल खुल गई। लेकिन इसके बाद भी वह दबंगई दिखाने लगी। लड़के वालों को आत्महत्या करने की धमकी देकर 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगने लगी। अलबत्ता लड़के वालों ने हिम्मत दिखाई और पुलिस में शिकायत की। इस पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है। यह भी पढ़ें : OnePlus के जिस नए सस्ते 5G मोबाईल फोन का था इंतजार, उसकी बिक्री के लिए आई अपडेट, यहाँ से खरीदें, दो अन्य नए फोन भी आए…
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकृति विहार नीलियम कालोनी हल्द्वानी निवासी देवाशीष जोशी ने शादी डॉट कॉम में मनीषा जोशी नाम की प्रोफाइल देखी, जिसने अपने आप को ‘नेवर मैरीड’ यानी कुंवारी दर्शाया था। इस पर दोनों के बीच शादी की बात आगे बढ़ी तो लड़की के परिजनों ने भी बताया कि मनीषा अब तक पढ़ाई में व्यस्त रही, इसलिए लड़का ढूंढने का समय ही नहीं मिल पाया। यह भी पढ़ें : फायदे का समाचार: यहां चल रही है 85 फीसद तक छूट, बस कल तक मौका…
इसके बाद 19 जनवरी को लड़की के पिता मोहन जोशी ने खुद शादी के लिए तीन मई की तिथि घोषित कर दी। इसके बाद देवाशीष के परिजन शादी की तैयारियों में लग गए। बैंक्वेट हाल बुक कराकर गहने व कपड़ों की खरीदारी कर ली। बैंड-बाजा, होटल रूम, कैटरिंग की बुकिंग करते हुए आठ लाख रुपये खर्च कर दिए। यह भी पढ़ें : यहां चल रही है खरीददारी पर 80 फीसद तक की छूट, एक दिन में डिलीवरी की सुविधा भी
लेकिन 25 अप्रैल को देवाशीष व उनके परिजनों को पता चला कि मनीषा न केवल पहले से शादीशुदा है, बलिक उसका 18 मार्च को तलाक भी हो चुका है। इस जानकारी पर उन्होंने शादी तोड़ दी। आरोप है कि शादी के लिए मना करते ही मनीषा ने आत्महत्या कर देवाशीष के परिजनों को मुकदमा दर्ज कराकर फंसाने की धमकी दे डाली और इसके ऐवज में 30 लाख रुपये मांगने लगी। यह भी पढ़ें : शादी के 8 दिन पहले ‘कुंवारी’ दुल्हन की ऐसी हकीकत आई सामने कि… दुल्हन आत्महत्या की धमकी देकर मांगने लगी 30 लाख रुपए
कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मनीषा जोशी, उसके पिता मोहन जोशी, मां मुन्नी देवी, चाचा दीपक जोशी व बड़ी बहन दीक्षा के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।