आंधी-तूफान से राजभवन में पेड़ गिरने से बिजली बाधित, घरों की छतें भी उड़ीं

0

Nainital Weather, Nainital Weather Report, High Court’s young advocate lost his life in the scary storm that came at night, damage at various places, raatri mein aae daraavane aandhee-toophaan mein gaee haeekort ke yuva adhivakta kee jaan, jagah-jagah nukasaan,

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 मई 2023। मंगलवार रात्रि डरावने तरीके से आंधी-तूफान के साथ आई बारिश-ओलावृष्टि ने जगह-जगह निजी व सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। कई जगह आंधी में पेड़ और पेड़ों की शाखाएं टूट गईं तथा बड़े-बड़े होर्डिंग जमीन पर आ गए। इससे कमोबेश पूरे जनपद में विद्युत आपूर्ति के साथ यातायात भी प्रभावित हुआ। यह भी पढ़ें : गौरव: उत्तराखंड के मेधावियों लिए छप्पर फाड़ रही सिविल सेवा परीक्षा, अब तक रिकॉर्ड एक दर्जन के परीक्षा उत्तीर्ण करने की जानकारी

हल्द्वानी रोड पर नैना गांव के पास एक पेड़ के सड़क पर गिरने की वजह से जनपद मुख्यालय सरोवरनगरी में सुबह दूध व अखबार भी देर से पहुंचे। सुबह मॉल रोड पर जगह-जगह चिनार के पेड़ों की शाखाएं टूटी हुई नजर आईं। मई माह में सर्दियों व बरसात जैसे मौसम को देखकर लोग हतप्रभ हैं। यह भी पढ़ें : शादी के 8 दिन पहले ‘कुंवारी’ दुल्हन की ऐसी हकीकत आई सामने कि… दुल्हन आत्महत्या की धमकी देकर मांगने लगी 30 लाख रुपए

देखें वीडियो:

नैनीताल राजभवन में गोल्फ कोर्स के मार्ग पर विशाल पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति हुई बाधित

नैनीताल राजभवन में भी एक विशाल पेड़ गोल्फ ग्राउंड के मार्ग पर गिर गया। सूचना पर पहुंचे फायर स्टेशन नैनीताल के अग्निशमन कर्मियों ने उपकरणों की मदद से घटना स्थल पर पहुंचकर वुड कटर की सहायता से पेड़ के टुकड़े-टुकड़े कर हटाया। इससे नैनीताल राजभवन में अव्यवस्थित हुई बिजली की लाइन को भी सुव्यवस्थित कर विद्युत आपूर्ति सुचारू करवाई गई। इस कार्रवाई में हरनाम सिंह राणा, प्रहलाद सिंह, देवेंद्र कुमार, मो. सलीम व मो. उमर ने योगदान दिया। यह भी पढ़ें : गजब, आज लॉन्च हो रहा 20 हजार से कम कीमत में 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ 50 मेगा पिक्सल कैमरा युक्त ‘मेड इन इंडिया’ 5जी फोन, खराब होने पर नया फोन देने का भी दावा…

कई घरों की टिन की छतें उड़ीं

नैनीताल। मंगलवार रात्रि आए आंधी-तूफान में कई घरों की छतें उड़ गईं और लोगों के घरों में पानी आ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल राजपुरा क्षेत्र में आनंद सिंह सौठियाल पुत्र जैत सिंह सौठियाल तथा देवकी पांडे पत्नी केशव दत्त पांडे के घरों की छतें उड़ गईं। आस-पड़ोस के लोगों ने किसी तरह मदद करके उनके घर के सामान को बचाया। यह भी पढ़ें : OnePlus के जिस नए सस्ते 5G मोबाईल फोन का था इंतजार, उसकी बिक्री के लिए आई अपडेट, यहाँ से खरीदें, दो अन्य नए फोन भी आए…

हल्द्वानी रोड पर नैना गांव के पास एक पेड़ के सड़क पर गिरने की वजह से जनपद मुख्यालय सरोवरनगरी में सुबह दूध व अखबार भी देर से पहुंचे। सुबह मॉल रोड पर जगह-जगह चिनार के पेड़ों की शाखाएं टूटी हुई नजर आईं। मई माह में सर्दियों व बरसात जैसे मौसम को देखकर लोग हतप्रभ हैं। यह भी पढ़ें : फायदे का समाचार: यहां चल रही है 85 फीसद तक छूट, बस कल तक मौका…वहीं हल्द्वानी में नैना गांव में रहने वाले उत्तराखंड उच्च न्यायालय के एक युवा अधिवक्ता की चलती कार पर विशालकाय पेड़ गिरने से कार सवार हाईकोर्ट के अधिवक्ता तनुज सेमवाल की मौत हो गई। आंधी-तूफान की गति 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक बताई गई है। यह भी पढ़ें : यहां चल रही है खरीददारी पर 80 फीसद तक की छूट, एक दिन में डिलीवरी की सुविधा भी

उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने खराब मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है और पश्चिमी विक्षोभ के बड़े दबाव के कारण तेज आंधी-तूफान की आशंका जताई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी दौरान मंगलवार रात्रि करीब 11 से बजे से तूफान शुरू हुआ और इसने करीब तीन घंटों तक आम जन को डराये रखा। इस दौरान वाहन चालक अपने वाहनों को सड़क पर आगे बढ़ाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे। यह भी पढ़ें : गौरव: उत्तराखंड के मेधावियों लिए छप्पर फाड़ रही सिविल सेवा परीक्षा, अब तक रिकॉर्डएक दर्जन के परीक्षा उत्तीर्ण करने की जानकारी

May be an image of 1 person and smilingअलबत्ता बताया गया है कि इसी दौरान नैना गांव में रहने वाले मूलतः पौड़ी जनपद के निवासी हाईकोर्ट के अधिवक्ता तनुज सेमवाल हल्द्वानी से संभवतया रुद्रपुर में रहने वाली अपनी बेटी के पास जाने के लिए निकले थे। देवलचौड़ से आईसक्रीम लेकर वह उसे खाते हुए जा रहे थे। इस बीच उन्होंने घर से फोन आने पर जल्द घर पहुंचने की बात भी कही थी, लेकिन तभी रामपुर रोड पर मानपुर पश्चिम क्षेत्र में दैनिक समाचार पत्रों के कार्यालयों के पास उनकी कार पर एक यूकेलिप्टिस का पेड़ आ गिरा। इससे तनुज कार के भीतर ही दब गए। यह भी पढ़ें : शादी के 8 दिन पहले ‘कुंवारी’ दुल्हन की ऐसी हकीकत आई सामने कि… दुल्हन आत्महत्या की धमकी देकर मांगने लगी 30 लाख रुपए

करीब तीन घंटे बाद किसी तरह अव्यवस्थाओं के बीच सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों और फायर कर्मियों ने राहत और बचाव कार्य चलाकर रात 12ः45 बजे कार से तनुज का शव बाहर निकाला जा सका। कार से बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। बताया जा रहा है कि उनके मुंह में आइसक्रीम की डंडी मौजूद थी। मुखानी चौराहे के पास एक यूनिपोल के स्कूटी पर गिरने का भी समाचार है। हालांकि यहां बड़ी दुर्घटना होने से बची। देवलचौड़ चौराहे के पास भी सड़क पर पेड़ गिर गया। यह भी पढ़ें : नाबालिग लड़की को चुकानी पड़ी मोबाइल के अधिक इस्तेमाल पर मां की डांट पर घर से भागने की बड़ी कीमत, धंधेबाज के चंगुल में फंसी, तीन ने किया दुष्कर्म

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

About Author

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग कौन हैं रीवा जिन्होंने आईपीएल के फाइनल मैच के बाद भारतीय क्रिकेटर के पैर छुवे, और गले लगाया… चर्चा में भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना
%d bloggers like this: