Karrwai nasha

नैनीताल: ढाबे की आढ़ में शराब पिलाने वाला गिरफ्तार, खुले में पीने वाले 6 शराबियों पर भी कार्रवाई

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 मई 2023। नैनीताल जनपद की खैरना चौकी पुलिस ने ढाबे की आड़ में देशी शराब बेचते हुए एक ढाबा स्वामी को शराब के 84 पव्वे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में ‘लव जिहाद’ का मामला, नाम बदलकर युवक ने हिंदू लड़की से दोस्ती के बाद बनाए शारीरिक संबंध भी, अब दे रहा वीडियो वायरल करने की धमकी…

प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरना के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप कुमार को क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान गश्त के दौरान खैरना गंगोरी स्थित एक ढाबे में शराब की अवैध रूप से बिक्री करने का पता चला। इस पर गंगोरी निवासी एक व्यक्ति के कब्जे से कुल 84 पव्वे अवैध देसी शराब गुलाब मार्का बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में कोतवाली भवाली में आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की ध्धारा- 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में आरक्षी जगदीश धामी व प्रयाग जोशी भी शामिल रहे। यह भी पढ़ें : सीबीएसई ने जारी किया 10वीं व 12वीं का परीक्षाफल, ऐसे देखें अपना परीक्षाफल

खुले में शराब पीने पर 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

उधर जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थल मुक्तेश्वर में पुलिस ने थानाध्यक्ष महेश जोशी के नेतृत्व में ऑपरेशन मर्यादा के तहत चेकिंग अभियान के दौरान सड़क किनारे बैठकर सार्वजनिक रूप से शराब पीने वाले 6 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। उन्हें ₹2000 अर्थदंड से दंडित भी किया गया है। साथ ही हिदायत दी गई कि भविष्य में ऐसे कृत्य की पुनरावृत्ति किए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply