शेरवुड कॉलेज के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्केटिंग, तैराकी व गोताखोरी के साथ ‘द विचेज प्रिसेज’ की रही धूम
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 जून, 2024 (Sherwood Colleges 3-day Annual Festival Started)। सरोवरनगरी नैनीताल के सर्वश्रेष्ठ एवं प्रतिष्ठित विद्यालय, खासकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सहित देश को अनेक सैन्य अधिकारी व अन्य अधिकारी देने वाले शेरवुड कॉलेज में सोमवार को 155वें स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत जूनियर स्कूल के छात्र-छात्राओं के खूबसूरत स्केटिंग शो से हुई। इसके बाद तैराकी और गोताखोरी का शानदार व लयबद्ध प्रदर्शन हुआ। आगे कक्षा प्रदर्शनी और समाज प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त 1982 बैच के पुराने शेरवुडियन आरएडीएम दीपक बंसल ने किया।
मुख्य अतिथि ने सभी कार्यक्रमों की खूब सराहना की (Sherwood Colleges 3-day Annual Festival Started)
इसके अलावा दोपहर में जूनियर स्कूल के विद्यार्थियों ने बैस्टन सेंटर में क्वायर यानी समूह गायन की प्रस्तुति दी। इसके बाद जूनियर स्कूल के बच्चों ने अंग्रेजी नाटक ‘द विचेज प्रिंसेस’ पेश किया। जबकि आगे मिडिल स्कूल प्रोडक्शन ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि बंसल और उनकी डीआरडीओ में वरिष्ठ वैज्ञानिक पद पर कार्यरत पत्नी निधि बंसल ने सभी कार्यक्रमों की खूब सराहना की। कार्यक्रम में कार्मन स्कूल के निदेशक और पूर्व विधायक ग्रेग मान, मॉडर्न स्कूल बाराखंभा नई दिल्ली के प्रधानाचार्य डॉ. विजय दत्त, राजीव मेहता, विद्यालय कर्मी, छात्रों और पुराने शेरवुडियन्स के साथ मौजूद रहे। (Sherwood Colleges 3-day Annual Festival Started)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Sherwood Colleges 3-day Annual Festival Started, Sherwood College, Nainital, Annual Festival, Skating, Swimming, Diving, English Play, The Witch’s Priest, Amitabh Bachchan,)