Crime

बड़ा समाचार: अल्मोड़ा के तस्कर को देने जा रहे यूपी के स्मैक तस्कर को नैनीताल पुलिस ने 25 लाख की स्मैक के साथ दबोचा…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 अप्रैल 2023। (UP’s smack smuggler who was going to give it to Almora’s smuggler nainital police nabbed with smack worth 25 lakhs) नैनीताल पुलिस ने शुक्रवार को कालाढूंगी क्षेत्र से करीब 25 लाख की अवैध स्मैक के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। स्मैक की बरामदगी इतनी बड़ी होने के कारण एसएसपी पंकज भट्ट स्वयं मीडिया के सामने आए और यह सफलता प्राप्त करने वाली अपनी टीम के सदस्य पुलिस कर्मियों को 5 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की। यह भी पढ़ें : अभिनेत्री ने किया शादी से पहले गर्भवती होने का खुलासा, इस सूची में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां शामिल….

एसएसपी ने बताया कि कालाढूंगी के थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में एएनटीएफ सहित कालाढूंगी पुलिस की टीम ने एक स्मैक तस्कर को नैनीताल रोड स्थित ब्रह्म बूबू मंदिर के गेट से 100 मीटर कालाढूंगी की ओर जंगलों के बीच 255 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। मामले में थाना कालाढूंगी में आरोपित स्मैक तस्कर बृजनंदन पुत्र लालता प्रसाद निवासी बिबनी पोस्ट नौगांव थाना अलीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। यह भी पढ़ें : ‘नवीन समाचार’ एक्सक्लूसिव: उत्तराखंड के वन क्षेत्रों में धार्मिक आधार पर मजार, कब्रिस्तान आदि के अतिक्रमण पर सनसनीखेज खुलासा…

आरोपित स्मैक तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह अपने ही गांव में अफीम की खेती करता है और वहीं से वह स्मैक बनाकर लाता है और हल्द्वानी सहित कुमाऊं के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में तस्करी करता है। आज भी वह एक अल्मोड़ा निवासी तस्कर को नैनीताल रोड के घटगढ़ क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई करने की योजना बनाकर निकला था। तभी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरजीत सिंह, एएसआई लखविंदर सिंह, आरक्षी रविंद्र लाडी, अखिलेश तिवारी व किशन नाथ शामिल रहे। यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: न्यायालय परिसर में गोलीबारी, महिला व अधिवक्ता को लगी गोली…

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply