‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

तो चार विधायकों के साथ भाजपा में जाने वाले थे हरीश रावत, तब मिला बेटे को टिकट… !

0
Harish Rawat

-हरिद्वार से निर्दलीय सांसद प्रत्याशी उमेश कुमार ने दावा
नवीन समाचार, हरिद्वार, 7 अप्रैल 2024 (So Harish Rawat was about to join BJP-Says Umesh)। उत्तराखंड में लोक सभा चुनाव में सर्वाधिक रोचक संघर्ष हरिद्वार में हो रहा है। यहां तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों-त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरीश रावत व डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की प्रतिष्ठा सीधे तौर पर दांव पर लगी है। खास बात यह भी है कि इन तीनों मुख्यमंत्रियों को सत्ता से बेदखल करने में जिस व्यक्ति की भूमिका रही थी वह उमेश कुमार यहां चुनाव को त्रिकोणीय बनाये हुये हैं।

(So Harish Rawat was about to join BJP-Says Umesh)
उमेश कुमार

इधर उमेश कुमार ने एक साक्षात्कार में बड़ा बयान दिया है। उनसे पूछा गया कि वह कांग्रेस के प्रत्याशी होने वाले थे। उनकी कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के तस्वीरें सामने आयी थीं। इस पर उमेश कुमार ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी में नहीं हैं। वह कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं चाहते थे, बल्कि कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट देना चाहती थी।

Exclusive: तो क्या हरिद्वार सीट के लिए उमेश पकड़ेंगे 'हाथ'? दिल्ली से सामने  आई तस्वीरेंबकौल उमेश, हरीश रावत को लगा कि उमेश कुमार को टिकट मिल गया है, क्योंकि उनके टिकट की घोषणा नहीं हो रही थी। इस पर हरीश रावत ने पूरी ताकत झोंक दी। वह चार विधायकों को साथ लेकर दिल्ली पहुंच गये और कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को धमकी दी कि अगर उमेश कुमार को टिकट दिया तो वह चारों विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो जाएंगे।

राहुल गांधी ‘कमजोर रीढ़ के’ (So Harish Rawat was about to join BJP-Says Umesh)

इससे बकौल उमेश ‘कमजोर रीढ़ के’ राहुल गांधी, जिनके कारण कांग्रेस की यह स्थिति हो गयी है। इसके बाद उमेश कुमार की जगह हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत को टिकट मिला। उन्होंने हरीश रावत की भाजपा से नजदीकी पर हरीश रावत के अपने प्रतिद्वंद्वी त्रिवेंद्र रावत के साथ कुछ ही दिन पूर्व होली मनाने का भी जिक्र किया। (So Harish Rawat was about to join BJP-Says Umesh)

मेरी वजह से तीन मुख्यमंत्री सत्ता से हटे, 1 का कॅरियर खत्म, 2 का भी दांव पर (So Harish Rawat was about to join BJP-Says Umesh)

उमेश कुमार ने कहा उनकी वजह से ही तीन मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, त्रिवेंद्र सिंह रावत व हरीश रावत को सत्ता से हटना पड़ा। उमेश बोले, इनमें से 1 निशंक का कॅरियर इस बार टिकट नहीं मिलने से कमोबेश खत्म हो गया है, और शेष 2 हरीश रावत व त्रिवेंद्र रावत का कॅरियर भी इस चुनाव में हारने पर खत्म हो जाएगा। (So Harish Rawat was about to join BJP-Says Umesh)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page