तो चार विधायकों के साथ भाजपा में जाने वाले थे हरीश रावत, तब मिला बेटे को टिकट… !
-हरिद्वार से निर्दलीय सांसद प्रत्याशी उमेश कुमार ने दावा
नवीन समाचार, हरिद्वार, 7 अप्रैल 2024 (So Harish Rawat was about to join BJP-Says Umesh)। उत्तराखंड में लोक सभा चुनाव में सर्वाधिक रोचक संघर्ष हरिद्वार में हो रहा है। यहां तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों-त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरीश रावत व डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की प्रतिष्ठा सीधे तौर पर दांव पर लगी है। खास बात यह भी है कि इन तीनों मुख्यमंत्रियों को सत्ता से बेदखल करने में जिस व्यक्ति की भूमिका रही थी वह उमेश कुमार यहां चुनाव को त्रिकोणीय बनाये हुये हैं।
इधर उमेश कुमार ने एक साक्षात्कार में बड़ा बयान दिया है। उनसे पूछा गया कि वह कांग्रेस के प्रत्याशी होने वाले थे। उनकी कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के तस्वीरें सामने आयी थीं। इस पर उमेश कुमार ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी में नहीं हैं। वह कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं चाहते थे, बल्कि कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट देना चाहती थी।
बकौल उमेश, हरीश रावत को लगा कि उमेश कुमार को टिकट मिल गया है, क्योंकि उनके टिकट की घोषणा नहीं हो रही थी। इस पर हरीश रावत ने पूरी ताकत झोंक दी। वह चार विधायकों को साथ लेकर दिल्ली पहुंच गये और कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को धमकी दी कि अगर उमेश कुमार को टिकट दिया तो वह चारों विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो जाएंगे।
राहुल गांधी ‘कमजोर रीढ़ के’ (So Harish Rawat was about to join BJP-Says Umesh)
इससे बकौल उमेश ‘कमजोर रीढ़ के’ राहुल गांधी, जिनके कारण कांग्रेस की यह स्थिति हो गयी है। इसके बाद उमेश कुमार की जगह हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत को टिकट मिला। उन्होंने हरीश रावत की भाजपा से नजदीकी पर हरीश रावत के अपने प्रतिद्वंद्वी त्रिवेंद्र रावत के साथ कुछ ही दिन पूर्व होली मनाने का भी जिक्र किया। (So Harish Rawat was about to join BJP-Says Umesh)
मेरी वजह से तीन मुख्यमंत्री सत्ता से हटे, 1 का कॅरियर खत्म, 2 का भी दांव पर (So Harish Rawat was about to join BJP-Says Umesh)
उमेश कुमार ने कहा उनकी वजह से ही तीन मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, त्रिवेंद्र सिंह रावत व हरीश रावत को सत्ता से हटना पड़ा। उमेश बोले, इनमें से 1 निशंक का कॅरियर इस बार टिकट नहीं मिलने से कमोबेश खत्म हो गया है, और शेष 2 हरीश रावत व त्रिवेंद्र रावत का कॅरियर भी इस चुनाव में हारने पर खत्म हो जाएगा। (So Harish Rawat was about to join BJP-Says Umesh)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।