May 2, 2024

प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान देश के 140 करोड़ लोगों का सम्मान: धामी

0

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 अप्रैल 2024 (Respect of PM Modi-Respect of 140 Crore Indian)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर रोज प्रदेश की दो विधानसभाओं में जनसभा कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को उन्होंने नैनीताल जनपद की भीमताल विधानसभा के सुदूर लेटीबूंगा में नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

(Respect of PM Modi-Respect of 140 Crore Indian)इस अवसर पर श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की सीढ़ियां चढ़ रहा है। कांग्रेस मोदी जी को समाप्त करने की बात करती है जबकि मोदी जी प्रत्येक देशवासी के हृदय में विराजमान हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत का सपना पूरा हो रहा है। पूरे विश्व में भारत की छवि बदल गई है। प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान देश के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सैनिकों के लिये ‘वन रैंक, वन पेंशन’ लागू हुई है। 

पहले की सरकारों में इच्छा शक्ति की कमी थी, हमने चुनौतीपूर्ण कार्य किए हैं (Respect of PM Modi-Respect of 140 Crore Indian)

उन्होंने कहा, पिछले चुनाव में हमने संकल्प लिया था कि हम समान नागरिक संहिता का कानून लेकर आएंगे। देश में भी यह मांग लंबे समय से उठती रही, जिसे हमने पूरा किया है। जबकि पहले की सरकारों में इच्छा शक्ति की कमी थी। सैनिकों को गोली का जवाब देने के लिए आदेश लेना पड़ता था, लेकिन आज मोदी जी के नेतृत्व में गोली का जवाब गोलों से दिया जा रहा है। उत्तराखण्ड में उनकी सरकार ने भी जनता के हित में चुनौतीपूर्ण कार्य किए हैं। हम नकल रोकने के लिए नकल विरोधी कानून लेकर आए हैं।

समान नागरिक संहिता लागू करने का श्रेय उत्तराखंड के हर व्यक्ति को (Respect of PM Modi-Respect of 140 Crore Indian)

धामी ने कहा-उत्तराखण्ड में दंगा करने वालों के साथ कानून अपना काम कर रहा है, अब उपद्रवियों से ही नुकसान की भरपाई हो रही है। हमने लैंड जिहाद और धर्मांतरण पर कार्रवाई की है। हमने मातृशक्ति के उत्थान के लिए नारीशक्ति के उत्सव आयोजित किए हैं।उनके लिए हमने मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना शुरू की है। यह भी कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने का श्रेय उत्तराखंड के हर व्यक्ति को जाता है, जिन्होंने राज्य में भाजपा सरकार बनाई।

कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र (Respect of PM Modi-Respect of 140 Crore Indian)

उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुये कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू करने की बात कहती है। कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र है। सोने का चम्मच में मुंह में लेकर पैदा होने वाले गरीबों की पीड़ा नहीं समझ सकते हैं। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक राम सिंह कैड़ा, प्रदीप, मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू एवं अन्य लोग मौजूद रहे। (Respect of PM Modi-Respect of 140 Crore Indian)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे‘नवीन समाचार’पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Respect of PM Modi-Respect of 140 Crore Indian)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला