तो थाने में शराब पार्टी आयोजित करने से अधिक मामले के सोशल मीडिया में आने से अधिक नाराज हैं एसएसपी, महिला पुलिस कर्मी पर गिरी गाज
नवीन समाचार, हरिद्वार, 26 मार्च 2024 (SSP Suspended female HCP for Liquor Party in PS)। उत्तराखंड में पौड़ी जिले के कोतवाली श्रीनगर की बाजार चौकी में होली के पर्व पर शराब पीने के लिए आमंत्रण देने के ऑडियो को वायरल करने के मामले की गाज एक महिला हेड कांस्टेबल पर पड़ी है। बताया गया है कि इस महिला हेड कांस्टेबल की इस मामले में संलिप्तता मिली है। इस पर एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने उनको निलंबित कर दिया है। इससे यह संदेश भी जा रहा है कि एसएसपी थाने में शराब पार्टी आयोजित करने से अधिक इस मामले के सोशल मीडिया में आने से अधिक नाराज हैं।
उल्लेखनीय है कि कोतवाली श्रीनगर के बाजार चौकी में बीते 24 मार्च को शराब पीने के लिए आमंत्रण करने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एसएसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था। साथ ही दो होमगार्डों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए उन्हें जिला कमांडेंट पौड़ी भेज दिया था। साथ ही मामले की जांच सीओ श्रीनगर को सौंपी थी। देखें पूर्व समाचार: एक ओर उत्तराखंड पुलिस नशे के विरुद्ध, वहीं प्रदेश के एक थाने में होली पर शराब पार्टी, थाना प्रभारी सहित 5 सस्पेंड
बताया गया है कि इस मामले में सीओ की जांच में ऑडियो वायरल करने में एक महिला हेड कांस्टेबल की संलिप्तता मिली है। इस पर एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने हेड कांस्टेबल पिंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। (SSP Suspended female HCP for Liquor Party in PS)
दो होमगार्डों को कारण बताओ नोटिस (SSP Suspended female HCP for Liquor Party in PS)
इसी मामले में जिला कमांडेंट होमगार्ड ने दो होमगार्ड को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अग्रिम आदेश तक उनकी ड्यूटी पर रोक लगा दी है। जिला कमांडेंट होमगार्ड निर्मल जोशी ने बताया कि चौकी में तैनात रहे होमगार्ड संजय सिंह व विजय सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनकी ड्यूटी पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है। साथ ही एडीसी यानी असिस्टेंट टु डिस्ट्क्टि कमांडेंट को तीन दिन में मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। (SSP Suspended female HCP for Liquor Party in PS)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (SSP Suspended female HCP for Liquor Party in PS)