‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.18 करोड़ यानी 21.82 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 27, 2024

छात्र संघ चुनाव न कराने पर विश्वविद्यालयों की पोल खुली, कुमाऊं विवि परिसर में छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Chhatra Sangh Chunav

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 अक्टूबर 2024 (Student Protest for Student Union Election in KU) कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इससे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। छात्रों के हंगामे के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन को मजबूरन परिसर का मुख्य गेट बंद करना पड़ा और स्थिति को देखते हुए परिसर में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा करते छात्र नेता।
कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा करते छात्र नेता।

इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति का घेराव किया और सरकार तथा विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया था कि आगामी 25 अक्टूबर तक छात्रसंघ चुनाव संपन्न करा दिए जाएंगे, लेकिन अब तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गई है। छात्रों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से देरी के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। छात्रों का कहना है कि उनके धैर्य की परीक्षा ली जा रही है और वह इसे और अधिक सहन नहीं करेंगे।

विश्वविद्यालय प्रशासन के चुनाव कराने पर कलई खुली (Student Protest for Student Union Election in KU)

student-union-elections, (Student Protest for Student Union Election in KU)नैनीताल। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों छात्रों के आंदोलन पर कुमाऊं विवि प्रशासन ने छात्रों को 25 अक्टूबर तक छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराने का आश्वासन दिया गया था लेकिन इस तिथि को एक सप्ताह से भी कम समय बचने के बावजूद छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं की गयी। अलबत्ता आज विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्वयं बताया कि उन्हें शासन की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें कहा गया है कि 23 अप्रैल 2024 को ही राज्य के सभी विवि में एकरूपता बनाते हुए शैक्षणिक कलेंडर के तहत 30 सितंबर तक छात्र संघ चुनाव कराने को कहा गया था। 

और पूछा गया है कि इस तिथि तक छात्र संघ चुनाव क्यों नहीं कराए गए। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बताया गया है कि आज इस पत्र का जवाब आज शासन को भेज दिया है, और इस संबंध में जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे। इससे साफ है कि राज्य के विश्वविद्यालय शासन के स्पष्ट आदेशों के बावजूद तय समय पर छात्रसंघ चुनाव नहीं करा पाये और इसके लिये शासन के पाले में गैंद डालते रहे। (Student Protest for Student Union Election in KU)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Student Protest for Student Union Election in KU, Nainital News, Student Union Elections, Kumaon University, Chhatra Sangh Chunav, Chhatra Rajniti, Student Politics, Universities exposed for not conducting student union elections, students staged a strong protest for conducting student union elections in Kumaon University campus,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page