
नवीन समाचार, देहरादून, 24 फरवरी 2024 (Suspicious Death of Real Estate Businessman)। देहरादून में एक रियल इस्टेट कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक की पत्नी ने पति के मोबाइल में मौजूद एक वीडियो उपलब्ध कराते हुये तीन लोगों पर पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पत्नी की तहरीर के आधार पर तीनों के विरुद्ध अभियोब दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पटेल नगर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक रियल इस्टेट कारोबारी का शव आज उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पत्नी ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे चिकित्सालय ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पड़ताल की। पुलिस को मृतक के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक की पत्नी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उनके पति रियल एस्टेट कारोबारी थे। 21 फरवरी की शाम को वह अपने बेटे के साथ किसी काम से बाहर गई हुई थी। घर लौटने के बाद उनके पति का कमरा बंद मिला और बाद में देखा तो कमरे में ही उनका शव पड़ा मिला। पुलिस द्वारा कमरे की जांच पड़ताल की गई तो मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ। साथ ही मृतक के मोबाइल में एक वीडियो भी था। मामले में मृतक की पत्नी ने पुलिस को तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। (Suspicious Death of Real Estate Businessman)
डीजीपी, आईजी और एसएसपी कार्यालय में भी शिकायत की थी (Suspicious Death of Real Estate Businessman)
साथ ही तहरीर में तीनों आरोपियों पर खुदकुशी के लिए उकसाने, पति के पैसे उधार लेकर नहीं लौटाने तथा मृतक के खिलाफ एक झूठा प्रार्थना पत्र एसटीएफ को देने का आरोप लगाया है। कहा है कि जब इस मामले में मृतक ने डीजीपी, आईजी और एसएसपी कार्यालय में भी शिकायत की थी। लेकिन इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया है कि मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर आरोपित प्रवेश कुमार मित्तल, राघव मित्तल और मनिराल डोभाल के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। (Suspicious Death of Real Estate Businessman)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Suspicious Death of Real Estate Businessman)