‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

दु:खद घटना : बेटे की मौत सुन पिता की मौत, बेटे से पहले घर पहुँचा पिता का शव….

Shav

नवीन समाचार, जसपुर, 12 अक्टूबर 2024 (Thakurdwara-Father dies after hearing Sons death) एक पीटा इकलौते बेटे की मौत का सदमा सहन न कर पाये और बेटे की मौत के कुछ ही घंटों बाद पिता ने भी दम तोड़ दिया। यह हृदय विदारक घटना जसपुर से 8 किलोमीटर दूर स्थित सीमावर्ती थाना ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के गांव टांडा अफजल की है।

(Thakurdwara-Father dies after hearing Sons death) एक साथ दो डेड बॉडी मिलने से मचा हड़कंप | SudamaNews.comपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव की ग्राम प्रधान किरण देवी के 20 वर्षीय बेटे लवी कुमार के फेफड़ों में संक्रमण हो गया था, जिसका इलाज काशीपुर में चल रहा था। थोड़ी तबीयत ठीक होने पर उसे गांव लाया गया था, लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान लवी का निधन हो गया।

इधर लवी की बीमारी से दुखी उसके पिता योगेंद्र सिंह (48) की हालत भी बिगड़ गई और उन्हें भी काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान पुत्र की मृत्यु की जानकारी मिलते ही, मात्र डेढ़ घंटे बाद अस्पताल में भर्ती योगेंद्र ने भी अपनी अंतिम सांस ली।

पिता-पुत्र की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार सुबह करीब 11 बजे योगेंद्र सिंह का शव गांव लाया गया, और ढाई घंटे बाद लवी का शव भी दिल्ली से लाया गया। दोनों के अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने प्रधान के खेत में एक ही चिता बनाकर दोनों का अंतिम संस्कार किया।

ग्राम प्रधान किरन देवी व पुत्रियां बेहोश (Thakurdwara-Father dies after hearing Sons death)

घर में एक साथ दो मौतें होने से परिवार के साथ गाँव और पूरे क्षेत्र में शोक छा गया। प्रधान किरण देवी और उनकी बेटियों सोनम और हिमांशी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और वे बेहोश हो गईं। शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। बताया गया है कि लवी बीएससी करने के बाद घर पर ही रहकर अपने पिता योगेंद्र सिंह के साथ खेती में हाथ बंटा रहा था, जबकि योगेंद्र अपनी पत्नी ग्राम प्रधान किरण देवी के कार्यों में सहयोग करते थे। (Thakurdwara-Father dies after hearing Sons death)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Thakurdwara-Father dies after hearing Sons death, UP News, Jaspur News, Thakurdwara News, Sad News, Father-Son Died together, in Thakurdwara Father dies after hearing Sons death, Sad incident, Father dies after hearing about his son’s death, father’s body reaches home before his son,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page