नवीन समाचार, कोटद्वार, 16 अप्रैल 2023। (Tiger made retired teacher a morsel) पौड़ी जनपद में कालागढ़ टाइगर रिजर्व नैनीडांडा ब्लॉक के सिमली गांव में बाघ ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक को निवाला बना दिया। इससे उनकी मौत हो गई। शव मिलने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और इलाके में बाघ का खतरा बना रहता है। यह भी पढ़ें : बेटे ने सगी मां से की गलत हरकत ! पिता ने सोते हुए पाटल से ताबड़तोड़ वार कर दिए….
प्राप्त जानकारी के अनुसार 72 वर्षीय रणवीर सिंह गांव में अकेले थे। उनकी पत्नी बच्चों के पास देहरादून गई थी। वह अंधेरा घिरने के बाद शौच करने के लिए घर से बाहर निकले थे। लेकिन इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला। बाद में घर से करीब 50 मीटर दूर गदेरे में उनका अधखाया शव मिला। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। यह भी पढ़ें : रिश्ते की बात चल रही थी, युवक ने नशीला पेय पिलाकर कर दिया दुष्कर्म, फिर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर कर रहा ब्लेक मेल
उल्लेखनीय है कि बीते गुरूवार भी कोटद्वार के रिखणीखाल ब्लॉक के राजस्व ग्राम डल्ला में खेत में काम कर रहे 70 साल के बुजुर्ग पर भी बाघ के हमले से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह भी पढ़ें : नैनीताल: वाहन खाई में गिरा, 4 पर्यटक घायल..
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।