May 2, 2024

कुमाऊं विवि के आज के 4 प्रमुख समाचार

0

कृति ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की

नवीन समाचार, नैनीताल, 16 फरवरी 2024। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डी एस बी परिसर नैनीताल की शोध छात्रा कृति तिवारी पुत्री श्री संजय कुमार तिवारी व श्रीमती पूनम तिवारी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है एवं विपणन निरीक्षक के रूप में चयनित हुई है। वर्तमान में कृति तिवारी राजनीति विज्ञान विभाग, डीएसबी परिसर नैनीताल में जेआरएफ है और परिसर निदेशक प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा के निर्देशन में अपना शोध कार्य कर रही है।

आज डीएसबी परिसर में निदेशक कार्यालय में कृति तिवारी को मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य को कामना की । इस अवसर पर प्रो. नीता बोरा शर्मा निदेशक, प्रो. संजय पंत डीएसडब्ल्यू , प्रो ललित तिवारी निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय,डॉक्टर गगन होती उपस्थित रहे।

विकल्प पांडे डीएसबी परिसर पहुंचे

नैनीताल। विकल्प पांडे आज डीएसबी परिसर पहुंचे तथा उन्होंने निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो ललित तिवारी से मुलाकात की । विकल्प पांडे प्रसिद्ध कुमाऊनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म अंगवाल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर है।

विकल्प ने अपनी शिक्षा नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज से की तथा अब मुंबई में कार्य कर रहे है। विकल्प फ्रीलेंस एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एम टीवी, कई ऐड फिल्म के साथ छोटी स्टोरी लिखते है तथा फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखते है तथा कासा मीडिया के साथ कार्य कर रहे है। शाही पनीर तथा तहरी शॉर्ट फिल्म उन्होंने ही लिखी है। उनकी फिल्म के निदेशक बीबीसी लंदन के संबद्ध ललित मोहन जोशी हैं, की प्रसिद्ध कुमाऊनी फिल्म अंगवॉल प्रो. चित्रा पांडे संकायाध्यक्ष विज्ञान द्वारा आयोजित विज्ञान दिवस पर कुलपति डीएस रावत के निर्देश पर 28 फरवरी को एचआरडीसी हाल द हर्मिटेज में दिखाई जाएगी। विज्ञान दिवस पर डीयू के प्रो. रूप लाल व्याख्यान देंगे तथा विद्यार्थियों की क्विज प्रतियोगिता भी होगी। विकल्प के डीएसबी परिसर में पहुंचने पर उनके विश्वविद्यालय के प्रतीक चिन्ह अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रो. ललित तिवारी, गायक अलंकार महतोलिया व डॉक्टर नवीन पांडे उपस्थित रहे ।

विवेक जोशी बने चीफ़ प्रीफेक्ट

डीएसबी परिसर के केनफील्ड छात्रावास की 44वी कार्यकारिणी विवेक जोशी चीफ प्राइफेक, डीसीपी रजत गौड़, ट्रेजरार मनीष सिंह शाह, सलाहकार समिति के सदस्य अप्रतिम चौधरी, गौरव देश, मोहित गिरी, अनुशासन समिति प्रमुख दीपक कन्नौजिया, सांस्कृतिक प्रमुख मिहिर प्रकाश, एंटी-रैगिंग समिति प्रमुख दीपांशु लखचौरा, एंटी डोपिंग समिति प्रमुख विशाल सिंह कफलिया, गार्डनिंग समिति प्रमुख गौरव सिंह महरा, मैस समिति प्रमुख राहुल बिष्ट, सपोर्ट सचिव चमन तिवारी, जिम प्रभारी उमेश सिंह रावत, रीडिंग रूम प्रभारी प्रखर श्रीवास्तव, शैक्षणिक गतिविधियों के सचिव पविक शर्मा निर्वाचित हुए।

इस अवसर पर उपस्थित छात्रावास अधीक्षक डॉ. मोहन लाल एवं सहायक छात्रावास अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने जीवन के लक्ष्य के प्रति निरंतर परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया व नियुक्त सभी पदाधिकारियों को सहृदय बधाईयाँ दी।

श्रद्धांजलि दी

कुमाऊं विश्वविधालय के डीएसबी परिसर में आज भूगर्भ शास्त्री डॉक्टर बी एस कोटलिया 67 तथा श्रीमती देवकी देवी पुस्तकालय के पति महेश चंद्र के निधन पर शोक सभा हुई। दोनो के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर डॉक्टर कोटलिया के एकेडमिक कार्यों का स्मरण किया गया ।उच्च शिक्षा उत्तराखंड के संयुक्त निदेशक डॉक्टर ए एस उनियाल की पत्नी श्रीमती पूनम के निधन पर भी श्रद्धांजलि दी गई । शोक सभा में प्री नीता बोरा शर्मा निदेशक, प्रो ललित तिवारी निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर, डॉक्टर गगन होती, मीनू साह, विनोद, डॉक्टर भूमिका, डॉक्टर हर्ष चौहान, डॉक्टर पैनी जोशी व वीरू सहित शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी शामिल हुए ।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला