यूपी पुलिस के अधिकारी व पीएसी के वाहन का चालान, तीन वाहन सीज…
नवीन समाचार, नैनीताल, 6 मई 2024 (UP Police officer and PAC vehicle challaned)। नैनीताल की तल्लीताल पुलिस ने यूपी के एक पुलिस वाहन संख्या यूपी25एजी-0850 और तल्लीताल डांठ पर नो पार्किंग में खड़ी एक पीएसी की बस का भी चालान किया है। साथ ही चिड़ियाघर रोड पर नियमों की अवहेलना करने पर दो प्राइवेट कारों व एक स्कूटी चालक का टैक्सी के रूप में चलने पर सीज किया गया है।
थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि इसके अतिरिक्त तल्लीताल डाट के समीप स्थित पार्क में सार्वजनिक स्थान में सिगरेट पीने पर 2 व्यक्तियों का कोटपा का चालान किया गया। थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने बताया कि इस प्रकार कुल 26 चालान कर संबंधितों से ₹18,000 का, पुलिस एक्ट में 3 चालान कर ₹750 तथा कोटपा में 2 चालान कर ₹400 संयोजन शुल्क वसूल किया गया है। थाना प्रभारी बोहरा ने कहा कि नियम-कानून सभी के लिये समान है। सभी को नियम-कानूनों का पालन करना चाहिए।
मॉल रोड पर उल्टी दिशा से घुसी यूपी के अधिकारी की कार (UP Police officer and PAC vehicle challaned)
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिला मुख्यालय में मॉल रोड पर अंग्रेजों के समय से ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन के दौरान वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है। जबकि बीते करीब एक दशक से अब पूरे वर्ष यहां शाम को वाहन प्रतिबंधित हैं। इस दौरान यहां सैलानी व आम लोग स्वच्छंद होकर घूमते हैं। इसके बावजूद यहां कई वाहन चलते नजर आते हैं। (UP Police officer and PAC vehicle challaned) देखें वीडिओ :
इधर एक नीली बत्ती एवं पुलिस के दो स्टार युक्त गाड़ी के मॉल रोड पर सैलानियों की भीड़ के बीच से गुजरने का वीडियो सामने आया है। बताया गया है कि गाड़ी संख्या यूपी25एजी-0850 रविवार की शाम करीब सात बजे मॉड रोड पर इंडिया होटल डायवर्जन के पास से बेरोकटोक उल्टी दिशा से घुसी और मल्लीताल नानक के पास तक जाकर करीब आधे घंटे बाद लौटी। गाड़ी यूपी के किसी पुलिस अधिकारी की बतायी जा रही है। तल्लीताल पुलिस ने इस वाहन का चालान कर दिया है। (UP Police officer and PAC vehicle challaned)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (UP Police officer and PAC vehicle challaned)