नैनीताल : पत्रकार पुत्र ने किया कॉलेज टॉप
नवीन समाचार, नैनीताल, 6 मई 2024 (Nainital-Journalists son tops St Joseph college)। शिक्षा नगरी नैनीताल के सेंट जोसफ कॉलेज में नगर के वरिष्ठ पत्रकार किशोर जोशी के पुत्र रजत जोशी, ऋतिक जोशी व दिव्यांश सामंत के साथ आज आये आईएससी यानी 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणामों में संयुक्त रूप से विज्ञान वर्ग में एवं कॉलेज में 95 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर रहे हैं। वहीं सौरभ ढोंढियाल 93 फीसद अंकों के साथ दूसरे, मौलिक अधिकारी 92.25 फीसद अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं।
वहीं मानविकी वर्ग में ब्रायन हेंडरसन 94.25 फीसद और वाणिज्य वर्ग में आदित्य साल 84.5 व प्रियांश भट्ट 80.5 फीसद अंकों के साथ क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर रहे हैं।
जबकि आईएससीई यानी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सेंट जोसफ कॉलेज में विपुल जोशी 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ पहले, राघव अग्रवाल 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे व 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे हैं। इनके अलावा उत्कृर्ष यादव ने 94.6 व जन्मेजय बिष्ट ने 93.8 फीसद अंक प्राप्त किये हैं। (Nainital-Journalists son tops St Joseph college)
देहरादून के पत्रकार के पुत्र के आए 98.6 फीसद अंक (Nainital-Journalists son tops St Joseph college)
उधर देहरादून के एन मेरी स्कूल के अरुणाभ निधि शर्मा ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में गणित व कम्प्यूटर साइंस में शत-प्रतिशत सहित 98.6 फीसद अंक प्राप्त किये हैं। अरुणाभ पत्रकार हर्षनिधि शर्मा के पुत्र हैं। (Nainital-Journalists son tops St Joseph college)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Journalists son tops St Joseph college)