नवीन समाचार, देहरादून, 19 अप्रैल 2023। (Uttarakhand Corona Update: Today the highest number of cases this year, with one death figure in double) देश के साथ उत्तराखंड में भी कोरोना के मामलों में तेजी आती जा रही है। आज यानी 19 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना के इस वर्ष की सर्वाधिक 147 नए मरीज मिले हैं। आज एक व्यक्ति ने कोरोना की वजह से दम भी तोड़ा है। वहीं 126 कोरोना मरीज आज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। इसके साथ राज्य में सक्रिय संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 369 हो गयी है। यह भी पढ़ें : तीन बच्चों का पिता खुद से 14 वर्ष छोटी युवती संग झील में कूदा, मौत, युवती बताती रही अपना पति, लेकिन….
उत्तराखंड में जिलेवार कोरोरना के मरीजों की बात करें तो सबसे अधिक 60 नए कोरोना संक्रमित देहरादून में मिले हैं। इसके बाद नैनीताल जिले में सर्वाधिक 29, उधम सिंह नगर में 24, पौड़ी में 9, टिहरी में 8, चंपावत और हरिद्वार में 6-6, पिथौरागढ़ व चमोली में 2-2 तथा उत्तरकाशी में 1 मरीज मिला है। केवल अल्मोड़ा, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिले हैं। वहीं रुद्रप्रयाग इकीलौता ऐसा जिला है, जहां कोई भी सक्रिय संक्रमित नहीं हैं। यह भी पढ़ें : महिला करने लगी वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें, व्यक्ति को गंवाने पड़े साढ़े छह लाख रुपये
गौरतलब है कि इस वर्ष एक जनवरी से आज तक उत्तराखंड में 1556 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिनमें से 1177 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। इसके अलावा मौत की बात करें तो एक जनवरी 2023 से लेकर अब तक उत्तराखंड में 10 मरीज कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं। आज एम्स ऋषिकेश में एक संक्रमित की मौत हुई है। यह भी पढ़ें : शराब पर करम-स्कूलों पर रहम, होम स्टे योजना व हाईवे किनारे के निर्माणों पर नए नियम, धामी कैबिनेट में 21 प्रस्तावों पर मुहर
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।