उत्तराखंड में नये पुलिस मुखिया की नियुक्ति की चर्चाएं अचानक तेज, दीपम सेठ के डीजीपी बनने की संभावनाएं…
नवीन समाचार, देहरादून, 25 नवंबर 2024 (Uttarakhand-IPS Deepam Seth likely to become DGP)। उत्तराखंड में नये पुलिस मुखिया यानी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की नियुक्ति की चर्चाएं अचानक तेज हो गई हैं। राज्य के गृह सचिव शैलेश बगोली ने गत 21 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में अपर महानिदेशक के पद पर तैनात 1995 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को वापस लौटाने का अनुरोध किया था। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसचिव संजीव कुमार ने 3 दिन के भीतर ही सेठ को कार्यमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है।
सेठ के लौटने के साथ ही प्रदेश में पुलिस महानिदेशक पद की नियुक्ति को लेकर चर्चाएँ तेज हो गई हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में 30 नवंबर 2023 से 1996 बैच के यानी सेठ से एक बैच आगे के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार कार्यवाहक डीजीपी के पद पर कार्य कर रहे हैं। लेकिन उनका नाम संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा भेजे गए डीजीपी पद के पैनल में शामिल नहीं है, क्योंकि उन्हें अभी उत्तराखंड कैडर का पूर्ण आवंटन नहीं हुआ है।
पैनल में शामिल तीन वरिष्ठ अधिकारी (Uttarakhand-IPS Deepam Seth likely to become DGP)
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा भेजे गए पैनल में तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों- दीपम सेठ (1995 बैच), डॉ. पीवीके प्रसाद (1995 बैच), और अमित कुमार सिन्हा (1997 बैच) के नाम शामिल हैं। मौजूदा प्रभारी डीजीपी अभिनव कुमार (1996 बैच) का नाम इस पैनल में शामिल नहीं है।
स्थायी डीजीपी पद की दौड़ दिलचस्प
दीपम सेठ की वापसी से स्थायी डीजीपी पद के लिए संभावनाएँ बदल गई हैं। वर्तमान प्रभारी डीजीपी अभिनव कुमार को अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को नजर अंदाज कर 30 नवंबर 2023 को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया था। अभिनव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी माने जाते हैं। उनके कार्यकाल की सराहना हुई है और राजनीतिक गलियारों में ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि उन्हें स्थायी डीजीपी पद पर नियुक्त किया जा सकता है।
क्या कहते हैं जानकार
दीपम सेठ के राज्य लौटने और पैनल में उनके नाम की उपस्थिति से यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि राज्य सरकार किसे डीजीपी पद के लिए चुनती है। यह नियुक्ति राज्य की कानून-व्यवस्था के साथ-साथ प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। (Uttarakhand-IPS Deepam Seth likely to become DGP)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Uttarakhand-IPS Deepam Seth likely to become DGP, Uttarakhand News, Uttarakhand Police, DGP of Uttarakhand, New DGP of Uttarakhand, Uttarakhand DGP, IPS Deepam Seth, Home Ministry, Police Appointment, Dehradun News, Discussions on the appointment of a new police chief in Uttarakhand suddenly intensified, Deepam Seth likely to become New DGP of Uttarakhand,)