‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 23, 2024

उत्तराखंड लोक सभा चुनाव: सपा-बसपा भी बिगाड़ेंगे कांग्रेस का खेल…

0
Uttarakhand Lok Sabha Chunav

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 11 मार्च 2024 (Uttarakhand Lok Sabha Elections-SP-BSP)। उत्तराखंड में आसन्न लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत चर्चा तो केवल भाजपा व कांग्रेस की हो रही है, लेकिन राज्य के मुख्य क्षेत्रीय उत्तराखंड क्रांति दल व पहले ही नेताओं से कमोबेश खाली हो चुकी आम आदमी पार्टी में अब तक व्याप्त खामोशी के बीच सपा यानी समाजवादी पार्टी और बसपा यानी बहुजन समाजवादी पार्टी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

इसके पीछे स्पष्ट कारण भी हैं। भले सपा का कांग्रेस से गठबंधन भी है लेकिन सपा यूपी से इतर भी अन्य राज्यों में चुनाव लड़कर और निर्णारित सीमा से अधिक वोट लाकर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा चाहती है। यही स्थिति किसी गठबंधन में शामिल न हुई बसपा के लिये भी है। चर्चा है कि सपा कांग्रेस से उत्तराखंड की हरिद्वार सीट चाहती है।

यदि कांग्रेस उसे यह सीट देती है तो ठीक, अन्यथा व हरिद्वार के साथ नैनीताल सीट से भी चुनाव लड़ सकती है। उसकी मंशा साफ है, वह उत्तराखंड की इन दोनों मैदानी सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के प्रयास में है। वहीं बसपा दलित, अनुसूचित वर्ग के अपने मतदाताओं को बिखरना नहीं देना चाहती। इसलिये वह राज्य की पांचों सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

ऐसा होता है तो कहना गलत नहीं होगा कि यह दोनों पार्टियां स्वयं तो जीतेंगी नहीं, कांग्रेस पार्टी के लिये अधिक मुश्किल स्थितियां खड़ी करेगी। हालांकि ऐसी उम्मीद है कि खासकर सपा को कांग्रेस के भी मैदान में होने पर उसका परंपरागत मुस्लिम वोट भी नहीं मिलेगा। यह वर्ग भाजपा को हराने की संभावना मानते हुये कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगा।

समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पास हुआ। प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने सभी कार्यकर्ताओं से चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहने की अपील की।

2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा (Uttarakhand Lok Sabha Elections-SP-BSP)

(Uttarakhand Lok Sabha Elections-SP-BSP), Samajwadi Party Leaders Clash In Party Meeting In Bareilly - Bareilly News  - Bareilly News:सपा की बैठक में महानगर सचिव से हाथापाई, बैठक से भगाया,  पूर्व सांसद पर बदसलूकी का आरोपइधर, रविवार को रुद्रपुर सिटी क्लब में सपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी नैनीताल व हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव में उतरने के लिए पूरी ताकत के साथ तैयार है। इसको लेकर उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से वार्ता चल रही है।

जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से दोनों सीट पर प्रत्याशी उतारने की योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस दौरान उत्तराखंड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी, प्रदेश महासचिव संजय सिंह, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव व ऊधम सिंह नगर के प्रभारी अरविंद यादव आदि मौजूद रहे। (Uttarakhand Lok Sabha Elections-SP-BSP)

राज्य में पांचों सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा (Uttarakhand Lok Sabha Elections-SP-BSP)

(Uttarakhand Lok Sabha Elections-SP-BSP), MP Assembly Elections 2023 BSP has effect assembly Election result on some  assembly seats | MP Election 2023 News: MP बसपा तय करेगी चुनावी नतीजे,  प्रदेश की तीन दर्जन सीटों पर सीधाउधर, बहुजन समाज पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड अध्यक्ष शीशपाल व प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने काशीपुर से कुमाऊं का दौरा शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य की पांचों सीटों पर अपने दम पर चुनाव मैदान में उतर गई है। शीशपाल ने कार्यकर्ताओं से बूथवार कमेटियां बनाकर पार्टी की विकासपरक नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। वहीं, प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने दावा किया कि पार्टी उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में अपना परचम लहराएगी। (Uttarakhand Lok Sabha Elections-SP-BSP)

इस अवसर पर बसपा प्रभारी सुरेश आर्य, प्रदेश महासचिव नंद गोपाल गौतम, विनोद कुमार गौतम, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी अख्तर अली, अफसर अली, महिपाल, महानगर अध्यक्ष डॉ. एमए राहुल, मुमताज मंसूरी, तबरेज सिद्दीकी, मुस्तकीम, सलीम अंसारी, कृष्ण कुमार गौतम, इंदर सिंह सागर, खूब सिंह, लेखराज गौतम आदि मौजूद रहे। (Uttarakhand Lok Sabha Elections-SP-BSP)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Uttarakhand Lok Sabha Elections-SP-BSP)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page