उत्तराखंड: अगले कुछ घंटों में राज्य बड़े प्रशासनिक बदलावों की संभावना, 1 आईएएस बन सकते हैं जिलाधिकारी…
नवीन समाचार, देहरादून, 29 नवंबर 2024 (Uttarakhand-Major administrative change expected)। उत्तराखंड में आज अथवा कल यानी अगले कुछ घंटों में आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरणों का आदेश जारी हो सकता है। इस आदेश में एक आईएएस अधिकारी को एक जनपद का जिलाधिकारी बनाया जाना करीब-करीब तय है। वहीं सूत्रों के अनुसार पर्वतीय जनपदों में लंबे समय से तैनात कुछ अधिकारियों को मैदानी जनपदों में भी भेजा जा सकता है। इस बदलाव से प्रशासनिक ढांचे को अधिक सुदृढ़ बनाने की योजना है।
उत्तराखंड में आईएएस-पीसीएस के स्थानांतरण की एक सूची आई, एक और आ सकती है !
इस कारण स्थानांतरण की बन रही संभावना (Uttarakhand-Major administrative change expected)
उल्लेखनीय है कि राज्य में प्रशासनिक पदों पर अधिकारियों की कमी ने कई विभागों को प्रभावित किया है। विशेषकर आईएएस अधिकारी विजय यादव के बीते अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त होने के बाद गन्ना-चीनी विभाग, सेवायोजन और कौशल विकास विभाग में सचिव पद पर अब तक किसी अधिकारी की तैनाती नहीं हो सकी है।
इसके अतिरिक्त उत्तरकाशी जिले के अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास को स्थानांतरित किए जाने के बाद से और देहरादून में अपर जिलाधिकारी रामशरण के हटने के बाद से इन पदों पर भी कोई तैनाती नहीं हुई है। पिथौरागढ़ और चमोली सहित कई जिलों में उप जिलाधिकारी के पदों पर भी अधिकारी नहीं हैं। अधिकारियों की कमी से कई प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
वहीं ऊधमसिंह नगर जनपद के जिलाधिकारी उदयराज 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में 30 नवंबर को आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी होने की संभावना बन रही है। इस दौरान खाली पदों पर नई तैनातियां भी की जा सकती हैं।
शासन में हुए कुछ बदलाव
प्रशासनिक स्तर पर कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। सामान्य प्रशासन और प्रोटोकॉल विभाग की जिम्मेदारी अब दीपेंद्र चौधरी से लेकर विनोद कुमार सुमन को सौंपी गई है। वहीं, सचिव वित्त की जिम्मेदारी विनोद कुमार सुमन से हटाई गई है।
स्मार्ट सिटी परियोजना की जिम्मेदारी देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल को सौंपी गई है, जबकि पहले यह जिम्मेदारी सोनिका के पास थी। इसके अलावा, मेलाधिकारी की जिम्मेदारी अब धीराज गर्ब्याल से हटाकर हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को दी गई है। (Uttarakhand-Major administrative change expected)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Uttarakhand-Major administrative change expected, Uttarakhand News, IAS-PCS Transfers, IAS Transfer, PCS Transfer, IAS Transfer News Uttarakhand, PCS Transfer News Uttarakhand, IAS Transfer Order Uttarakhand, PCS Transfer List Uttarakhand, Administrative Reshuffle Uttarakhand, Dehradun Administrative News, Udham Singh Nagar DM Retirement, Uttarakhand DM Transfer, Secretary Vacancy Uttarakhand, Officer Shortage Uttarakhand, Smart City Project Dehradun, Uttarakhand Smart City, Uttarakhand Governance News, Vinod Kumar Suman, Deependra Chaudhary, Savin Bansal, Uttarakhand Government Update, नवीन समाचार Uttarakhand, नवीन समाचार IAS Transfer, नवीन समाचार Administrative Update, Major administrative changes expected in the state in the next few hours, 1 IAS may become District Magistrate,)