‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

उत्तराखंड के कांग्रेस से लेकर भाजपा की सरकारों में मुख्यमंत्री पद के दावेदार मंत्री सतपाल महाराज बेटे सुयेश को लेकर चर्चाओं में

Satpal Maharaj

-हजारों लोगों के सपनों को डुबोकर मंत्री अपने बेटे का भविष्य चमकाने की कोशिश में !

नवीन समाचार, टिहरी, 23 अगस्त 2024 (Uttarakhand Minister Satpal Maharaj in the News)। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एक नयी चर्चा में हैं। मामला खुद को मोहमाया से दूर और ‘महाराज’ बताने वाले और कांग्रेस से लेकर भाजपा के शासनकाल तक लगातार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद के दावेदार बताये जाने वाले मंत्री जी के पुत्र सुयेश रावत से जुड़ा और टिहरी झील में क्रूज बोट और याट बोट संचालन के लिए जारी किए गए टेंडर से जुड़ा हुआ है। यहां दिख रहा है कि मंत्री सतपाल महाराज हजारों लोगों के इतिहास और सपनों को डुबोकर बनी टिहरी झील में अपने बेटे का भविष्य चमकाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह है पूरा मामला (Uttarakhand Minister Satpal Maharaj in the News):

(Uttarakhand Minister Satpal Maharaj in the News)हुआ यह है कि हाल ही में टिहरी झील में क्रूज बोट और याट बोट संचालन के लिए सेवाओं के संचालन के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसमें मंत्री सतपाल महाराज के पुत्र सुयेश रावत ने भी बिना कोई कंपनी बनाये आवेदन किया है। इस बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया है कि राज्य में जहां रोजगार की कमी के कारण पलायन हो रहा है, वहां स्थानीय निवासियों को वरीयता देने के बजाय एक मंत्री पुत्र को किस आधार पर वरीयता दी जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि टिहरी झील में होने वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय लोगों को दिए जाने की बात की गई थी। जबकि सुयश रावत का मूल निवास पौड़ी में है, और उन्होंने अपने आवेदन में देहरादून का वर्तमान पता दिया है।

इस मामले में यह भी दावा किया जा रहा है कि आवेदन की तारीख को बढ़ाने का निर्णय विशेष रूप से सुयश रावत के लिए लिया गया था। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 17 अगस्त 2024 कर दिया गया। आधिकारिक रूप से यह कहा गया था कि तारीख को प्राकृतिक आपदाओं के कारण बढ़ाया गया, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसका आपदाओं से कोई संबंध नहीं था।

टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण द्वारा जून के अंतिम सप्ताह में टिहरी झील में क्रूज बोट और याट बोट संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राधिकरण ने बताया कि कई आवेदक समय पर अपने आवेदन जमा नहीं कर पाए, इसलिए आवेदन की समय सीमा को बढ़ाकर 17 अगस्त 2024 कर दिया गया। प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन आवेदकों ने पहले ही अपने आवेदन जमा कर दिए हैं, उनके आवेदन मान्य रहेंगे।

विरोध के स्वर (Uttarakhand Minister Satpal Maharaj in the News)

(Uttarakhand Minister Satpal Maharaj in the News) succeeded in getting their demands supported by Congress leader Sujata Paul  | Loksaakshyaइस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता सुजाता पॉल ने सवाल उठाते हुए कहा कि मंत्री के पुत्र के आवेदन को जिलाधिकारी ने सफल कैसे मान लिया ? उन्होंने कहा कि यह एक स्पष्ट ‘कनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट’ यानी हितों के टकराव का मामला है और धामी सरकार के मंत्री सतपाल महाराज को इस पर जवाब देना चाहिए।

वहीं, स्थानीय जनता और राजनीतिक दलों में इस मुद्दे को लेकर गहरी नाराजगी है और यह मामला तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है। अब देखना यह होगा कि इस विवाद पर सरकार की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है और क्या इस मामले में किसी प्रकार की जांच की जाएगी। ऐसे में देखना होगा कि आगामी 28 अगस्त को यह निविदा किसके नाम खुलती है, और क्या उत्तराखंड में पूर्व में सचिवालय व विधानसभा की तरह एक बार फिर से ‘अंधा बांटे रेवड़ी, फिर-फिर अपने दे’ की कहावत दोहराते हुए चरितार्थ होती है। (Uttarakhand Minister Satpal Maharaj in the News)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Uttarakhand Minister Satpal Maharaj in the News, Uttarakhand News, Tihri News, Satpal Maharaj, Suyesh Rawat, Tihri Lake, Minister Satpal Maharaj, Cruise boat operation in Tehri lake, Yacht boat operation in Tehri lake, Contender for the post of Chief Minister in both Congress and BJP governments, Uttarakhand, Satpal Maharaj’s Son Suyesh Rawat,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page