
Profile : Vaibhav Joshi

Contact –
vaibhavjoshiinfo@gmail.com
Works :
More than 20 theatre play shows , with renound theatre groups like YUGMANCH & PRAYOGANK
- URUBHANGAM in Hindi & Kumaoni-Shows Nainital, Almora and Ramnagar
- ANDHA YUG
- THE LION KING in English
- English Opera : JOSEPH & HIS AMAZING TECHNICOLOUR DREAMCOAT
- TOTA
- CHEENI DOCTOR BHAAGA
- JIN LAHORE NI VEKHIYA-Shows TFT Chandigarh and Khatima
- NITHALLE KI DIARY-3 Shows at Nainital
- AAWAZEN-3 Shows at Nainital
- TAMASHA
- BAAGHI
- GHODE CHARANE WALI etc.
- Neeti Charitram
- Naatak Jaari Hai
Digital Work :
Antardhwani – Directed by Padma Shri A K Bir
Amazon Original : Breathe Season 2
Netflix : Mrs Serial Killer
Voot Select : Candy
Lead Role in AVVAL , With Famous Bollywood ‘Lucky Charm’ actor Sultan, MS Dhauni, Jolly LLB-2 Fame Kumud Mishra – Directed by Avneesh Mishra
Local Short-Films
Cover Video Songs
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 जनवरी 2020।
(कृपया फ़िल्म के नीचे ही अपनी टिप्पणी भी दें, और पसंद आये तो शेयर भी कर दें।)
यह भी देखें : नैनीताल के वैभव जोशी का नया क्रिएशन-Vaibhav Creations पर..
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 दिसंबर 2019।
🦌🎅🎄🎄🎅🦌
क्रिसमस के बड़े दिन नैनीताल के बच्चों का रिलीज़ हुआ Creation – “Vaibhav Creations” पर👇
पसंद आये तो लाइक और सब्सक्राइब भी करें 👆🏻
नवीन समाचार, नैनीताल, 28 अगस्त 2019। नगर के युवा वैभव जोशी का गीत ‘भागे रे मन’ भी इन दिनों चर्चा में है। जनपद में कोसी नदी के तट पर स्वामी विवेकानंद की तपस्थली काकड़ीघाट के पास फिल्माये गये इस गीत के फिल्मांकन को भी काफी पसंद किया जा रहा है। वैभव का इससे पूर्व ‘तरसे ये नैना’ व ‘मेरा दिल भी कितना पागल है’ गीत भी काफी पसंद किया गया था। 18 वर्ष के नगर कें संेट जोसफ कॉलेज के 11वीं कक्षा के छात्र वैभव अनेक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानिक फिल्मकार एके बिर की फिल्म ‘अंर्तध्वनि’ का भी हिस्सा रहे हैं, जिसे इस वर्ष फ्रांस के कांस फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था। इधर लोक सभा चुनाव के दौरान नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए आयोजित लघु फिल्म प्रतियोगिता में उनकी लघु फिल्म ‘आपके एक वोट की कीमत’ ने जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। नगर की प्रयोगांक संस्था के अन्य कलाकारों के साथ मूलतः थियेटर कलाकार वैभव अभिनीत नाटक उरुभंगम को पहले नैनीताल विंटर कार्निवाल व रामनगर के बसंतोत्सव में पहला पुरस्कार मिला था। प्रयोगांक के साथ निठल्ले की डायरी व के युगमंच के अंधा युग, जिन लाहौर नहीं वेख्या, तोता व अक्कल दाढ़ तथा एनएसडी स्नातक दाऊद हुसैन के नाटक आवाजें एवं लघु फिल्म ‘कीप माइ नेशन क्लीन’ में भी उनके चरित्रों को पसंद किया गया है।
यह भी देखें : नैनीताल की खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया ‘वैभव’ का गीत-‘तरसे ये नैना…’ व सब्सक्राइब करें इस लिंक पर : https://youtu.be/HJjHJm48tvM
यह भी पढ़ें : फ्रांस के कांन्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्म ‘अंर्तध्वनि’ में नैनीताल-उत्तराखंड के वैभव जोशी भी
नवीन समाचार, नैनीताल, 18 मई 2019। दुनिया भर में इन दिनों प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत व दीपिका पादुकोण की ड्रेसों के लिए चर्चा में चल रहे फ्रांस के चर्चित कांन्स नाम के शहर में चल रहे विश्व के प्रतिष्ठित कांस फ़िल्म फेस्टिवल में इस बार उत्तराखंड के लिए भी खुश होने को कुछ है। देश की दायरा, सरबजीत, आवारा, दो बीघा जमीन, बूट पॉलिश, पाथेर पांचाली, गाइड, सलाम बॉम्बे, उड़ान, मिस लवली, गैंग्स ऑफ वासेपुर, उगली, रमन राघव 2.0, द लंच बॉक्स, मंटो, लंचबॉक्स, तितली, देवदास, नीचा नगर आदि गिनी-चुनी फिल्में ही इस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गयी हैं। लेकिन इस वर्ष 14 से 25 मई तक आयोजित हो रहे केन्स फिल्म फेस्टिवल में देश के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके निर्देशक पद्मश्री अपूर्ब किशोर बिर की फिल्म ‘अंर्तध्वनि’ को 21 मई को दिखाई जानी तय हो गयी है।

यहां भी देखें : केंस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई फिल्म ‘अंर्तध्वनि’ में नैनीताल के वैभव जोशी भी, फ्रांस के कान्स शहर में चल रहा फिल्म फेस्टीवल

नजर आयेंगे कान्स फिल्म महोत्सव में दिखाई जाने वाली फिल्म “अंर्तध्वनि” में

उत्तराखंड के लिए खुश होने वाली बात यह है कि यह फिल्म अप्रैल 2018 में उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के कोटाबाग व चोरगलिया स्थित नंधौर वन्य जीव अभ्यारण्य आदि की खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माई गयी है, और इस फिल्म में नैनीताल के युवा कलाकार वैभव जोशी व हल्द्वानी के अर्जुन पाल ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। वैभव नगर के वरिष्ठ पत्रकार नवीन जोशी के पुत्र हैं, एवं नगर के सेंट जोसफ कॉलेज में 11वीं कक्षा के छात्र हैं, तथा एक कलाकार के रूप में उनकी भूमिकाओं वाले नाटक ‘उरुभंगम’ को वर्ष 2016 के पहले नैनीताल विंटर कार्निवाल के अंतर्गत हुई नाटक प्रथम प्रतियोगिता में 50 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार तथा इसी नाटक के कुमाउनी संस्करण को इस वर्ष रामनगर में आयोजित वसंतोत्सव-2019 में भी 41 हजार रुपये के प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। इधर नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा लोक सभा चुनाव के दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान बढ़ाने के लिए आयोजित लघु फिल्म प्रतियोगिता में भी वैभव की अभिनीत एवं निर्देशित लघु फिल्म-एक वोट की कीमत को पांच हजार रुपये के तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया है।
फिल्म के केन्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाए जाने की सूचना मिलने से नगर के कलाकारों में हर्ष का माहौल है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नगर के दिवंगत सिने कलाकार निर्मल पांडे को केन्स फिल्म फेस्टिवल में एक पुरुष कलाकार होते हुए भी फिल्म में अपने महिला चरित्र के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अनूठा पुरस्कार प्राप्त हुआ था।