नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 11 फरवरी 2024 (Vehicle fell into 200 meter deep 3 youths died)। शनिवार रात एक मिनी ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत (Vehicle fell into 200 meter deep 3 youths died) हो गयी। घटना में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच कर दी है.
बेरीनाग से गंगोलीहाट की ओर जा रहा था मिनी ट्रक (Vehicle fell into 200 meter deep 3 youths died)
पिथौरागढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक संख्या यूके04सीए-9348 शनिवार रात्रि बेरीनाग से गंगोलीहाट की ओर जा रहा था। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर नौतस घाटी के पास लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। (Vehicle fell into 200 meter deep 3 youths died)
सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस और एसडीआरएफ बलों ने 26 वर्षीय रमेश पालीवाल पुत्र ईश्वरी दत्त निवासी पाली गुणादित्य तहसील भनोली जिला अल्मोड़ा व 28 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र कुंवर राम निवासी पल्यूड़ा थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा के शवों को देर रात खाई से निकाला। जबकि गंगोलीहाट बाजार वार्ड निवासी तीसरे व्यक्ति 26 वर्षीय अजय कुमार पुत्र लक्ष्मण राम का शव रविवार को बरामद कर लिया गया है। (Vehicle fell into 200 meter deep 3 youths died)
बेरीनाग थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि वाहन में तीन लोग थे। तीसरे व्यक्ति की देर रात तक तलाश की गई, लेकिन तब उसका कुछ पता नहीं चला। आज सुबह फिर से तीसरे व्यक्ति की खोजबीन के लिए अभियान चलाया गया। तीनों शव बेरीनाग की मोर्चरी में रखे हैं। मृतकों के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। (Vehicle fell into 200 meter deep 3 youths died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।