उत्तराखंड में मतदान के आंकड़े फिर बदले
नवीन समाचार, देहरादून, 20 अप्रैल 2024 (Voting figures changed again in Uttarakhand)। उत्तराखंड में मतदान के आंकड़े फिर बदल गये हैं और आगे और बदल सकते हैं। प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों को बताया कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में 55.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। अल्मोड़ा लोक सभा सीट पर 46.94 प्रतिशत, गढ़वाल पर 50.84 प्रतिशत, हरिद्वार पर 63.50 प्रतिशत, नैनीताल-उधमसिंह नगर पर 61.35 और टिहरी गढ़वाल सीट पर 52.57 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अभी भी बदल सकते हैं आँकड़े (Voting figures changed again in Uttarakhand)
यह भी बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों के पहुंचने और स्क्रूटनी के बाद मतदान प्रतिशत का पूरा आंकड़ा प्राप्त हो जायेगा। यह भी बताया कि 27 हजार 139 मतदान कार्मिकों और पुलिस कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया है। उन्होंने कहा कि 12 हजार 670 ऐसे मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया है, जो 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता और आवश्यक सेवा वाले विभागों से जुड़े कार्मिक हैं।
https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/3-bjp-candidates-could-not-vote-for-themselves/
राज्य में 93 हजार 187 सर्विस वोटर भी हैं। जिन सर्विस वोटरों के मतपत्र मतगणना दिवस यानी 4 जून की प्रातः 8 बजे तक डाक मतपत्र आरओ तक पहुंच जायेंगे, उन सभी को भी मतगणना में शामिल किया जायेगा। अभी तक 3377 सर्विस वोटरों के डाक मतपत्र संबंधित जिला मुख्यालयों तक पहुंच चुके हैं। (Voting figures changed again in Uttarakhand)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Voting figures changed again in Uttarakhand)