उत्तराखंड के पर्वतीय पर्यटन स्थलों में क्रिसमस और नए वर्ष पर बर्फबारी की कैसी हैं संभावनाएं, आई अपडेट…
नवीन समाचार, नैनीताल, 22 दिसंबर 2024 (What are the Chances of Snowfall in Uttarakhand)। उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। कई जगह नलों-झरनों में चलता पानी भी जम जा रहा है। एक बार बर्फ भी पड़ चुकी है। ऐसे में क्रिसमस और नए वर्ष पर बर्फबारी होगी या नहीं, इसे लेकर सब की जिज्ञासा है।
इधर एक बार फिर मौसम बदलता भी लग रहा है। किन्तु मौसम विभाग की मानें तो क्रिसमस और नए साल पर बर्फबारी की आस लगाए बैठे पर्यटकों को मायूसी हो सकती है। मौसम विभाग ने क्रिसमस तक बर्फबारी की संभावना से इनकार किया है। विभाग ने बताया कि 26 दिसंबर तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 27 और 28 दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 27 और 28 दिसंबर को उत्तराखंड के मौसम को प्रभावित कर सकता है। इससे 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
पर्वतीय स्थलों के मौसम का पूर्वानुमान
- नैनीताल: क्रिसमस के दिन धूप खिली रहेगी। अधिकतम तापमान 11°C और न्यूनतम तापमान शून्य के आसपास रहेगा। 31 दिसंबर को न्यूनतम तापमान -1°C तक जा सकता है।
- मसूरी: क्रिसमस पर धूप निकलेगी। अधिकतम तापमान 18°C और न्यूनतम 2°C रहेगा। 31 दिसंबर को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं।
- औली: क्रिसमस पर अधिकतम तापमान 2°C और न्यूनतम -6°C रहने का अनुमान है।
- रानीखेत: अधिकतम तापमान 12°C और न्यूनतम -1°C रहेगा।
- कानाताल: अधिकतम तापमान 16°C और न्यूनतम 4°C रहने की संभावना है।
मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप
उत्तराखंड के तराई-भाबर के क्षेत्रों, जैसे रुद्रपुर में शीतलहर का असर लगातार जारी है। यहाँ इस दिसंबर में मात्र 1 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से काफी कम है। गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि बारिश न होने से गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है। किसानों को सिंचाई करने की सलाह दी गई है।
सर्द हवाओं का प्रभाव
मुक्तेश्वर, देहरादून और अन्य क्षेत्रों में सर्द हवाओं के साथ तापमान में गिरावट जारी है। वर्तमान में देहरादून में अधिकतम तापमान 20-22°C और न्यूनतम 5-6°C है।
पर्यटकों को इंतजार (What are the Chances of Snowfall in Uttarakhand)
क्रिसमस के दिन बर्फबारी की संभावना नहीं है, लेकिन नए साल पर बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों को 27-28 दिसंबर के दौरान मन-मांगी मुराद मिल सकती है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है। (What are the Chances of Snowfall in Uttarakhand)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(What are the Chances of Snowfall in Uttarakhand, Uttakhand Weather Update, Weather on Christmas and New Year, Uttarakhand Weather Update, Christmas Snowfall, New Year Snowfall, Uttarakhand Snowfall Forecast, Nainital Weather, Mussoorie Weather, Auli Snowfall, Uttarakhand Cold Wave, Western Disturbance, Uttarakhand Farmers Advisory, Hill Station Weather, Tourist Attractions in Uttarakhand, December Snowfall Prediction, What are the chances of snowfall on Christmas and New Year in the hill Stations of Uttarakhand, Nainital News, Nainital Weather,)