‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 23, 2024

अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी से करवा दी गला दबाकर हत्या…

Mahila Apradhi

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 22 नवंबर 2024 (Wife Murdered Husband for Illicit relationship) नौ दिन से लापता एक 24 वर्षीय ऑटो चालक का शव शुक्रवार को पुलिस ने प्रीत विहार क्षेत्र में नदी किनारे एक गड्ढे से बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण भी किया। पुलिस के अनुसार ऑटो चालक की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी और उसके तीन साथियों ने मिलकर गला दबाकर की थी। हत्या का कारण सुमित द्वारा पत्नी और उसके प्रेमी के अवैध संबंधों में बाधा बनना बताया गया है।

(Wife Murdered Husband for Illicit relationship) ब्रेकिंग रुद्रपुर: नौ दिन से लापता ऑटो सुमित 24 वर्षीय चालक का शव गड्ढे से  मिला, हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग, पुलिस ने पत्नी सहित चार को हिरासत ...
मृतक ऑटो चालक सुमित

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 16 नवंबर को ऑटो चालक सुमित की पत्नी रेनू ने अपने पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच की जिम्मेदारी रमपुरा के चौकी प्रभारी गणेश भट्ट को सौंपी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, संदिग्धों से पूछताछ और सर्विलांस की मदद लेकर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास किया।

पत्नी के कहने पर की गई पति की हत्या 

जांच के दौरान गणेश पुत्र पूरन निवासी रमपुरा से पूछताछ में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। गणेश ने बताया कि सुमित की पत्नी रेनू के कहने पर उसने वंश, दीपक, शिवम और गोविंदा के साथ मिलकर सुमित की गला दबाकर हत्या की और शव को नदी किनारे गड्ढे में दबा दिया।

शव मिलने के बाद पुलिस ने इन आरोपितों से विस्तृत पूछताछ की, जिसमें सभी ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने शुक्रवार को घटना का अनावरण किया।

पांच साल के बेटे का पिता था मृतक (Wife Murdered Husband for Illicit relationship)

मृतक सुमित तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और उसके पांच साल का एक बेटा है। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के पिता राजू श्रीवास्तव और अन्य रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने घटना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है और संबंधित आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। (Wife Murdered Husband for Illicit relationship)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Wife Murdered Husband for Illicit relationship, Udham Singh Nagar, Murder, Rudrapur News, Murder for Illicit Relationship, Rampura News, Hatya, Hindrance in Illicit Relationship, Husband was becoming a hindrance in the illicit relationship, Wife got him killed by her lover by strangling him, Killed Husband by Strangling,)  

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page