उल्टा मामला: यहां महिला ने कथित प्यार के नाम पर युवक से ऐंठे 9.5 लाख और दी फोटो वायरल करने की धमकी, युवक फंदे पर लटकने चला…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 8 अप्रैल 2024 (Women Extorted Young Man-He went to suicide)। आपने पुरुषों द्वारा महिलाओं को अपने कथित प्यार या शादी का झांसा देकर उनकी इज्जत व रुपये लूटने के तो बहुत समाचार पढ़े होंगे लेकिन यह मामला उल्टा है। इस मामले में एक विधवा महिला ने एक युवक को पहले अपने प्यार के जाल में फंसाया और युवक को ब्लेकमेल कर उससे लाखों रुपये हड़प लिए। यही नहीं युवक की जान पर भी बन आयी। युवक ने फंदे पर लटककर आत्महत्या का प्रयास भी किया। पुलिस ने आरोपित महिला के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार पुलिस से इस मामले में पीड़ित युवक के परिजनों की ओर से हरिद्वार पुलिस को दी गयी शिकायत के आधार पर प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित के किसानी करने वाले पिता ने कहा है कि उसका युवा पुत्र करीब एक वर्ष पूर्व गांव की ही एक विधवा महिला के संपर्क में आया। महिला ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उससे रुपये ऐंठने लगी।
साढ़े नौ लाख रुपये हड़प लिये (Women Extorted Young Man-He went to suicide)
आरोप है कि 17 अगस्त 2023 को उसके पुत्र ने महिला के एक खाते में दो लाख रुपये और दूसरे खाते में 50 हजार रुपये की धनराशि जमा करायी। इसके अलावा भी युवक महिला को करीब साढ़े नौ लाख रुपये दे चुका। इसके बाद भी आरोपित महिला द्वारा लगातार उस पर रुपये देने का दबाव बनाया जाता रहा।
रुपये न देने पर फोटो सोशल मीडिया पर व रिश्तेदारों को भेजने की दी धमकी (Women Extorted Young Man-He went to suicide)
जब उसके पुत्र ने पैसे देने से मना किया तो उसने उसे धमकी देते हुए कहा कि उसके जो फोटो उसके पास हैं उन्हें वह एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी और जहां पर उसके रिश्ते की बात चल रही है उन रिश्तेदारों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो भेज देगी। जिससे उसकी तथा उसके परिवार की समाज में बदनामी होगी। (Women Extorted Young Man-He went to suicide)
किसान पिता का कहना है कि इससे उसका पुत्र तनाव व अवसाद में आ गया तथा उसने गत 27 मार्च को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस प्रयास को उसकी मां ने देख लिया। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि आरोपित महिला के विरुद्ध ब्लैकमेलिंग की धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया है। (Women Extorted Young Man-He went to suicide)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Women Extorted Young Man-He went to suicide)