पहली बड़ी नौकरी लगी थी, काट लिया सांप ने, 3 चिकित्सालयों में जाने के बावजूद नहीं बची जान, स्वास्थ्य सेवाओं पर उठे सवाल
नवीन समाचार, रामनगर, 4 अगस्त 2024 (Youth bitten by Snake could not save 3 Hospitals)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के रामनगर के पास स्थिति टेड़ा गांव के 23 वर्षीय युवक राहुल रावत की सांप के काटने से दर्दनाक मौत हो गई। राहुल की बेंगलुरु में अच्छी नौकरी लगी थी और उसे नौकरी के लिए 14 अगस्त को जाना था। घटना के बाद परिजनों में शोक छा गया। साथ ही राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामनगर के ग्राम टेढ़ा निवासी राहुल रावत अपने निजी कार्य से अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा जनपद के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवाल गया था। बताया गया है कि सोमवार देर रात जब वह अपने गांव में सो रहा था, उसी दौरान जहरीले सांप ने उसे काट लिया। पास में ही उसके चाचा भी सो रहे थे। उन्हें इसका पता सुबह चला।
उपचार के दौरान मौत
सांप के काटने की जानकारी मिलने के बाद परिजन राहुल को तुरंत देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां तीन घंटे तक चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। हालत गंभीर होने पर राहुल को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय के लिए संदर्भित किया गया। लेकिन रामनगर पहुंचने पर भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इस पर उसे बाजपुर के चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल (Youth bitten by Snake could not save 3 Hospitals)
देवाल के पूर्व ग्राम प्रधान गोपाल सिंह रावत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हो चुकी हैं। कई बार अवगत कराने के बाद भी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। (Youth bitten by Snake could not save 3 Hospitals)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Youth bitten by Snake could not save 3 Hospitals, Health Services, Health Problem, Snake Bitten, Snake Bite, Tedha Gaon, Youth bitten by a snake, could not saved)