‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

बड़ी कामयाबी: पीएसी जवान से राइफल लूटने वाला और पैट्रोल बम बनाने के लिये घर में पैट्रोल भरकर रखने वाला सहित 10 उपद्रवी पकड़े

0

10 Miscreants including who looted Rifles Caught

Haldwani ke updravi

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 19 फरवरी 2024 (10 Miscreants including who looted Rifles Caught)। हल्द्वानी में बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा में हुई हिंसा में शामिल आरोपितों को पकड़ने में पुलिस ने सोमवार को भी सफलता प्राप्त की है। सोमवार को पुलिस ने इस हिंसा में शामिल 2 नामजदों सहित 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से लूटे हुए जिंदा कारतूस व एसएलआर राइफल के साथ 2 जरकिलों में भरा मिला पैट्रोल भी बरामद किए हैं। इसके साथ पुलिस द्वारा अब तक पकड़े गये उपद्रवियों की संख्या 58 से बढ़कर 68 हो गई है।

7.62 एमएम की एसएलआर भी लूट ली थी (10 Miscreants including who looted Rifles Caught)

10 Miscreants including who looted Rifles Caughtआज पकड़े गये आरोपितों में नामजद आरोपित 38 वर्षीय वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा पुत्र अनीश अहमद निवासी लाइन नंबर 18 के साथ 23 वर्षीय मौ. शुऐब पुत्र सईद अहमद निवासी लाइन नंबर 14 गफ्फारी मस्जिद के पीछे भी शामिल है, जिसके कब्जे से पीएसी जवान से लूटे गये 2 जिन्दा कारतूस व 7.62 एमएम की एसएलआर यानी सेल्फ लोडेड राइफल भी शामिल है।

इनके अलावा आज पकड़े गये आरोपितों में अरबाज भी शामिल है, जिसने द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किये गये शहजाद पुत्र फैजान को पैट्रोल बम बनाने के लिए पैट्रोल उपलब्ध कराया था। अरबाज के घर से 2 जरकिनों में लगभग 9 लीटर पैट्रोल बरामद किया गया है।

(10 Miscreants including who looted Rifles Caught)

इनके साथ ही अनस पुत्र यासीन निवासी लाइन नंबर 16, 19 वर्षीय अयान पुत्र अकील अहमद निवासी लाइन नंबर 16, आजाद नगर, 20 वर्षीय अरबाज पुत्र हसीन अहमद निवासी लाइन नंबर 17, शराफत निवासी अंडे वाली गली, 29 वर्षीय शहराज हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन, निवासी नई बस्ती निकट नमरा मैरिज हॉल के पास, 35 वर्षीय मौ. वसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी नई बस्ती निकट ताज मस्जिद के पास, 30 वर्षीय नाजिम पुत्र मो. उमर निवासी नई बस्ती व 23 वर्षीय मो. उजैर पुत्र मो. तुफैल निवासी लाईन नंबर 11 आजादनगर भी शामिल हैं। (10 Miscreants including who looted Rifles Caught)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (10 Miscreants including who looted Rifles Caught)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page