‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

घर में पकड़ा गया 120 किलो प्रतिबंधित मांस, दो लड़कियों का निकाह होने वाला था…

0
Patal chaku

नवीन समाचार, गदरपुर, 3 जून, 2024 (120 kg of Banned Meat found in House in Gadarpur)। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के गदरपुर में पुलिस ने घर में छापा मारकर 120 किलो प्रतिबंधित गौमांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो लोग फरार हो गए। पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पुलिस को ग्राम धीमरखेड़ा में गौकशी की सूचना मिली थी। इस पर एसआई बसंत प्रसाद और कपिल कंबोज के नेतृत्व में टीम ने ग्राम धीमरखेड़ा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने रहने वाले सद्दीक के घर में छापा मारा। इस दौरान वहां से धीमरखेड़ा निवासी मोहम्मद यासीन नाम के युवक को पकड़ा गया।

घर में निकाह के लिये काटा गया प्रतिबंधित पशु को (120 kg of Banned Meat found in House in Gadarpur)

(120 kg of Banned Meat found in House in Gadarpur)पकड़े गये युवक ने बताया कि उसकी दो चचेरी बहनों का निकाह है और उसके चाचा मोहम्मद सद्दीक ने मेहमानों की खातिरदारी के लिए प्रतिबंधित पशु को काटा था। यासीन को साथ लेकर पुलिस टीम ने घर के किचन में पहुंची तो वहां सद्दीक धारदार हथियार से पशु के अवशेष और हड्डियों को काट रहा था। पुलिस टीम को देखकर मोहम्मद सद्दीक हड़बड़ा कर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में मोहम्मद सद्दीक ने बताया कि उसने अपने बेटे इदरीश, भतीजे मोहम्मद यासीन और ग्राम धीमरखेड़ा निवासी कासिम के साथ मिलकर देर रात एक पशु को बौर नदी के किनारे काटा था। पशु के सिर और पैरों को उन्होंने नदी में फेंक दिया और मांस घर ले आए थे। बताया कि इदरीश और कासिम सामान लेने के लिए बाजार गए हैं। पुलिस ने मौके पर मौजूद मोहम्मद यासीन और मोहम्मद सद्दीक के अलावा फरार आरोपी इदरीश और कासिम के खिलाफ उत्तराखंड गो वंश संरक्षण अधिनियम के तहत धारा 3/5/11(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। (120 kg of Banned Meat found in House in Gadarpur)

बताया गया है कि पुलिस टीम ने मौके से करीब 120 किलो मांस, एक चापड़, दो छुरी और एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया है। राजकीय पशु चिकित्सालय के डा. रवि शंकर झा ने परीक्षण के बाद प्रथम दृष्टया मांस के प्रतिबंधित पशु के होने की पुष्टि की है और मांस के कुछ टुकड़ों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवा दिये हैं। (120 kg of Banned Meat found in House in Gadarpur)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (120 kg of Banned Meat found in House in Gadarpur, Arrest, Giraftari, Gadarpur, Gau, Gaumans, Gauvanshiy Pashu, 2 Arrested, 2 girls marriage, Nikah,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page