शिक्षा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने एवं समाज और राष्ट्र की प्रगति का माध्यम है: राज्यपाल
-राज्यपाल ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19वां दीक्षांत समारोह में दिया दीक्षांत भाषण, भेंट की डिग्रियां, शोध उपाधियां एवं पदक
नवीन समाचार, नैनीताल, 16 दिसंबर 2024 (19th Convocation of Kumaon University Nainital)। कुमाऊं विश्वविद्यालय का 19वां दीक्षांत समारोह सोमवार को डीएसबी परिसर नैनीताल के एएन सिंह सभागार में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलाधिपति व राज्यपाल सेवा निवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कुलपति दीवान सिंह रावत और सिने कलाकार ललित मोहन तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया और कुलाधिपति ने दीक्षांत भाषण दिया तथा सिने कलकार ललित मोहन तिवारी को डीलिट की मानद उपाधि, स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण करने वाले 19 हजार 570 विद्यार्थियों को डिग्रियां,
पीएचडी पूरी करने वाले 201 शोधार्थियों को उपाधियां एवं अपनी कक्षाओं एवं विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 65 छात्राओं सहित 89 विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजक एवं कांश्य पदक तथा रुद्रपुर राजकीय महाविद्यालय के डॉ. अंचलेश कुमार को डी लिट एवं वीरबल साहनी संस्थान की प्रख्यात पर्वतारोही वैज्ञानिक डॉ. विनीता फर्त्याल को डीएससी की उपाधियां प्रदान किये। इससे पूर्व गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अपने दीक्षांत संबोधन में कुलाधिपति राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आज का दिन उन सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम और सफलता का उत्सव है, जो अपनी शिक्षा पूर्ण कर आज इस समारोह में डिग्री प्राप्त कर रहें है। दीक्षांत समारोह केवल डिग्रियों व उपाधियों का वितरण नही है यह शिक्षा के प्रति यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। कुमाऊं विश्वविद्यालय आज अपने नवाचारों, अनुसंधानों और समाजपयोगी पहलों से भविष्य निर्माण करने के लिये राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जा रहा है।
भारतीय वन अनुसंधान और शिक्षा परिषद द्वारा कुविवि के वन और पर्यावरण विभाग को ‘ए प्लस’ रेटिंग मिलना कुमाऊं विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षणिक मानकों का प्रमाण है। शिक्षा केवल करियर बनाने के लिए नहीं बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए है। व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिये ही नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिये भी है।
आगे अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से कहा विद्यार्थी देश की धरोहर और भविष्य होते हैं। जबकि शिक्षक उन्हें केवल शिक्षा प्रदान करने के लिए नही बल्कि परिवर्तन और प्रकाश की एक आदर्श शक्ति के रूप में कार्य करते हैं। सीएम धामी ने इस अवसर पर राज्य में असंख्य हिंदू मंदिरो की उपस्थिति के साथ राज्य के धार्मिक महत्व को रेखांकित करने के साथ राज्य को यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बताया। साथ ही कहा कि राज्य राज्य में दंगा विरोधी कानून, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून के लागू होने से राज्य विकास, उन्नति एवं संभाव के पथ पर अग्रसर है।
विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया की विश्व भर में इंडोलॉजी के रूप में भारतीयता और भारत राष्ट्र पाठ्यक्रम के स्तर पर उच्च शिक्षा में पढ़ाया जाता है। जर्मनी से आरम्भ हुआ इंडोलॉजी विषय अब विश्व के अन्य पश्चिमी देशों के विश्वविद्यालयों के अकादमी अनुशासन का अंग बन चुका है। उन्होंने विद्यार्थियों से ज्ञान विज्ञान के नए क्षेत्रों में उन्नति करते हुए जीवन में भारतीयता के मूल तत्वों पर भी विचार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वह ऐसी शिक्षा व्यवस्था को विकसित करना चाहते है कि देश के नौजवानों को विदेश जाना न पड़े।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय के बजट में 67 प्रतिशत की वृद्धि जैसे ऐतिहासिक कदम शैक्षणिक और शोधात्मक ढांचे को मजबूत करने कि दिशा में प्रेरित करते हैं। विश्वविद्यालय शिक्षा, शोध, नवाचार, कला और रंगमंच जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को मानद उपाधियों से सम्मानित कर रहा है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय देश का पहला संस्थान बना है जिसने परीक्षा सामग्री को गोपनीय छपाई के लिए एक पारदर्शी और वित्तीय रूप से मितव्ययी खुली निविदा प्रकिया को लागू किया है। विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के लिए ई बुक्स प्रदान कराई है। पहली बार विश्वविद्यालय ने नेशनल ई-रैकिंग फ्रेमवर्क में प्रतिष्ठत 51-100 श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। विवि के फार्मेसी विभाग ने राष्ट्रीय स्तर पर 62वां स्थान प्राप्त किया है।
यह रहे प्रमुख पदक विजेता
दीक्षांत समारोह में पूनम सुयाल को बीएड और एमए (राजनीतिक विज्ञान) में, बागेश्वर निवासी सुशीला मेहरा को पत्रकारिता विभाग में, नेहा को हिंदी में, स्वणिका खोलिया को एमएससी माइक्रोबायोलॉजी में, हल्द्वानी निवासी आरुषि राय को जंतु विज्ञान में स्वर्ण पदक प्रदान किये गये।
समारोह का विरोध प्रदर्शन
दीक्षांत समारोह के बीच तल्लीताल डांठ पर आशीष कबड़वाल, शार्दुल नेगी, करण सती, अभिषेक कुमार, और आयुष सिंह आदि छात्र नेताओं ने छात्रसंघ चुनाव न होने के विरोध में काले फीते बांधकर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के विरोध में नारेबाजी की।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
समारोह में डीआईजी डॉ. योगेंद्र रावत, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, डीएम वंदना सिंह, विधायक सरिता आर्य, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा, परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा सहित अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे। मंच संचालन प्रो. ललित तिवारी और प्रो. दिव्या उपाध्यक्ष जोशी ने किया।
कूटा ने सोंपा उच्च शिक्षा मंत्री को संविदा और अतिथि शिक्षकों की मांगों का ज्ञापन (19th Convocation of Kumaon University Nainital)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने 19वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार डॉ. धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपकर अपनी विभिन्न मांगों को रखा। अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी और महासचिव डॉ. विजय कुमार द्वारा सोंपे गये ज्ञापन में कुमाऊं विश्वविद्यालय में कार्यरत संविदा और अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार ने उच्च न्यायालय के निर्णय के आधार पर 10 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके कर्मचारियों को नियमित करने का निर्णय लिया है। इसी के तहत विश्वविद्यालय के शिक्षकों को भी इस योजना का लाभ दिया जाए।
साथ ही बताया कि देश के अधिकांश विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार संविदा शिक्षकों को ₹57,700 प्रतिमाह का वेतन दे रहे हैं। इसके विपरीत, उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में यह वेतन केवल ₹35,000 प्रतिमाह है, जो कि न केवल अनुचित है बल्कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप से भी कम है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(19th Convocation of Kumaon University Nainital, Nainital News, Kumaon University, Kumaon University Convocation, 19th Convocation of Kumaon University, Education is a medium to bring positive change in the society and progress of society and nation, Governor Gurmeet Singh, Pushkar Singh Dhami, Dhan Singh Rawat, KUMAUN UNIVERSITY CONVOCATION 2024, CONVOCATION 2024, GOVERNOR’S SPEECH, DEGREE DISTRIBUTION, HONORARY DEGREES, RESEARCH SCHOLARS, GOLD MEDALISTS, SILVER MEDALISTS, BRONZE MEDALISTS, AWARDS CEREMONY, EDUCATION MINISTER, CM PUSHKAR SINGH DHAMI, INNOVATIONS IN EDUCATION, UNIVERSITY ACHIEVEMENTS, RESEARCH RECOGNITION, STUDENT PROTEST, HIGHER EDUCATION, CONTRACTUAL TEACHERS, TEACHING STAFF DEMANDS, SALARY DISPARITY, Actor LALIT MOHAN TIWARI, KUMAUN UNIVERSITY TEACHERS ASSOCIATION, VIRTUAL PARTICIPATION, GUESTS AND DIGNITARIES, KUTA, Actor Lalit Tiwari,)