30 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में 3 वर्ष से फरार चल रहे पिथौरागढ़ के दो सगे भाई दिल्ली से गिरफ्तार
नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 30 अक्टूबर 2024 (2 Brothers Arrested in Fraud Case of Rs 30 Crore)। उत्तराखंड एसटीएफ ने 30 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में 3 वर्ष से फरार चल रहे पिथौरागढ़ के दो सगे भाइयों को सोमवार को दिल्ली के पटेलनगर से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों, जगदीश बोरा और कमलेश बोरा पर क्रमशः 25,000 और 10,000 रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये दोनों आरोपित वर्ष 2021 से गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग राज्यों में अपनी पहचान छिपाकर रह रहे थे। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से दोनों भाइयों की दिल्ली में मौजूदगी का पता चला, जिसके बाद एसटीएफ टीम ने उन्हें 27 अक्तूबर को गिरफ्तार कर लिया।
2019 से पिथौरागढ़ के 40-50 लोगों को शेयर मार्केट और अन्य योजनाओं में अधिक लाभ कमाने का झांसा देकर ठगा था (2 Brothers Arrested in Fraud Case of Rs 30 Crore)
एसटीएफ के अनुसार इन दोनों ने वर्ष 2019 से पिथौरागढ़ के 40-50 लोगों को शेयर मार्केट और अन्य निवेश योजनाओं में अधिक लाभ कमाने का झांसा देकर लगभग 30 करोड़ रुपये की ठगी की थी। इस ठगी के चलते तीन वर्षों से पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी। आरोपितों ने इस दौरान अपनी पहचान और नाम बदलकर रहना शुरू कर दिया था और अपनी मां के साथ रहते हुए लगातार पुलिस की पकड़ से दूर रहने का प्रयास कर रहे थे। (2 Brothers Arrested in Fraud Case of Rs 30 Crore)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(2 Brothers Arrested in Fraud Case of Rs 30 Crore, Pithauragarh News, New Delhi News, 30 Crore Fraud Case, Pithoragarh Fraud, Jagdish Bora, Kamlesh Bora, Uttarakhand STF, Delhi Arrest, Two brothers from Pithoragarh, who were absconding for 3 years in a fraud case of Rs 30 crore, arrested from Delhi,)