उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 35 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 14.2 मिलियन यानी 1.42 करोड़ से अधिक बार पढी गई, एवं 48 लाख से अधिक बार देखे गए हमारे यूट्यूब चैनल वाली आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। वैसे भी क्या अपने विज्ञापन सड़क किनारे होर्डिंग पर लगा, और समाचार समाचार माध्यमों में निःशुल्क छपवाना क्या ठीक है। समाचार माध्यम FREE में कैसे चलेंगे....? कभी सोचा है ?‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल।🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

September 8, 2024

बारिश के दौरान बहने से 17, 18 व 20 वर्षीय 1 किशोरी व 2 युवकों की मौत

0

नवीन समाचार, देहरादून, 8 जुलाई 2024 (3 Girl-Boys aged 17-18 and 20 died during Rain)। प्रदेश में भारी बारिश के कारण दो युवकों एवं एक युवती की यानी कुल 3 लोगों की मौत के दुःखद समाचार हैं। पहला समाचार राजधानी देहरादून से है, यहां घर के बाहर बारिश में नहा रही एक 17 वर्षीय किशोरी पैर फिसलने से बिंदाल नदी के तेज बहाव में बह गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने किशोरी की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। घटना के बाद से किशोरी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसडीआरएफ लालपुल से लेकर कई किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदाल नदी के किनारे बसे सत्तोवाली घाटी 17 वर्षीय फिजा पुत्री मरहूम नहीम बारिश के दौरान घर के आंगन में नहा रही थी। इस बीच बिंदाल नदी में अचानक पानी का तेज बहाव हो गया और फिजा पैर फिसलने से नदी के बहाव में बह गई। उसने एक पेड़ को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बच नहीं पाई और नदी के तेज बहाव में बहती चली गई और फिर आंखों से ओझल हो गई।

सूचना पर वहां पटेलनगर पुलिस और फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू दल भी आ पहुंचा। कुछ कर्मचारियों ने नदी में फिजा को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इस पर एसडीआरएफ की डाइविंग टीम ने भी कई किलोमीटर तक उसकी खोज के लिये अभियान चलाया लेकिन फिजा का कहीं पता नहीं चला। अभियान जारी है।

पानी में फंसे परिवार को बचाने गये थे 2 युवक (3 Girl-Boys aged 17-18 and 20 died during Rain)

(3 Girl-Boys aged 17-18 and 20 died during Rain)दूसरी ओर खटीमा के हल्दी गांव के दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। दोनों युवक जलभराव में फंसे परिवार को बचाने के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि मूसलाधार बारिश के बीच हल्दी गांव में हुए जलभराव में एक परिवार फंसा था। हल्दी निवासी प्रिंस कुमार (18) पुत्र राम कृपाल और सन्नी (20) पुत्र धर्मेंद्र कुमार कुछ युवकों के साथ परिवार को बचाने के लिए गए थे। इस दौरान दोनों युवक पानी में डूब गए।

सूचना मिलने पर तहसीलदार हिमांशु जोशी राजस्व विभाग और एसडीआरएफ की टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से एसडीआरएफ ने रेस्क्यू के दौरान दोनों युवकों के शव पानी में बरामद किए। दोनों युवक तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। विधायक भुवन कापड़ी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। (3 Girl-Boys aged 17-18 and 20 died during Rain)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (3 Girl-Boys aged 17-18 and 20 died during Rain, Dehradun, Khatima, Doobkar Maut, Nadi men, Nadi men doobkar maut, Girl, Boys, Youth, died during Rain)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :