19 से 21 वर्ष के 3 युवक 2 वर्ष से नाबालिग से डरा-धमकाकर करते रहे सामूहिक दुष्कर्म, पीड़ित ने चुप्पी तोड़ी तो गए जेल…
नवीन समाचार, चंपावत, 3 दिसंबर 2024 (3 young men Gang Raped a Minor Girl for 2 years)। ‘चुप्पी तोड़ो’ के नारे कई जगह लगे रहते हैं, परंतु पीड़ित इस पर अमल नहीं करते। करें तो जुल्म से आजाद होने के साथ दोषियों को दंड भी दिला सकते हैं।
उत्तराखंड की चंपावत कोतवाली पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म की शिकायत पर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर महिला अपराध के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। आरोपितों के विरुद्ध पॉक्सो अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपितों की उम्र 19 से 21 वर्ष के बीच बताई गई है।
2 वर्ष से कर रहे थे उत्पीड़न और पीड़िता रही चुप (3 young men Gang Raped a Minor Girl for 2 years)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व यानी 2 दिसंबर 2024 को चंपावत निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि वर्ष 2022 से 2024 तक उसकी नाबालिग बेटी के साथ तीन युवकों ने लगातार दुष्कर्म किया। इस दौरान तीनों आरोपित पीड़िता को डराते-धमकाते रहे। लंबे समय तक यह पीड़ा सहन करने के बाद अंततः पीड़िता ने अपनी मां को पूरी घटना बताई, जिसके बाद मां ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
चंपावत कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच प्रारंभ की। नाबालिग की चिकित्सीय जांच में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर तीनों आरोपितों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 64/351(2)/351(3), 5L/5N/6 और 3/4 पॉक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। जांच महिला उप निरीक्षक राधिका भंडारी को सौंपी गई।
पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। (3 young men Gang Raped a Minor Girl for 2 years)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(3 young men Gang Raped a Minor Girl for 2 years, Champawat News, Gang Rape, Rape, Crime against Minor, Crime Against Women, Nabalig, Crime, POCSO, Minor Abuse, Police Action, Champawat, Arrest, Woman Crime, Investigation, 3 young men aged between 19 and 21 years kept gang raping a minor by threatening her for 2 years, when the victim broke her silence they went to jail,)