राज्य को मिले 246 नये एमबीबीएस चिकित्सक, 9 पर्वतीय जिलों में होगी तैनाती…
नवीन समाचार, देहरादून, 8 मई 2024 (9 Hilly Districts gets 246 new MBBS Doctors)। चिकित्सकों की भारी कमी झेल रहे उत्तराखंड प्रदेश को 246 नये एमबीबीएस चिकित्सक मिल गये हैं। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने निर्वाचन आयोग की अनुमति के उपरांत मार्च 2024 में उत्तीर्ण हुये बॉडधारी चिकित्सकों की सूची सभी 9 पर्वतीय जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को तैनाती हेतु सौंप दी है।
स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को नये चिकित्सकों की तैनाती प्राथमिकता के आधार पर चार धाम यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले चिकित्सालयों व पर्वतीय क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्रों में करने के निर्देश दिये हैं।
डा. रावत ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार मजबूत करने में जुटी है। इसी कड़ी में बॉड व्यवस्था के अंतर्गत राज्य के विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेजों से हाल ही में पास आउट 246 चिकित्सकों को विभिन्न जनपदों में तैनाती दे दी गई है। संबंधित मुख्य चिकित्साधिकारी अपने जनपदों में रिक्तियों के आधार पर इन चिकित्सकों को चिकित्सालय आवंटित करेंगे। (9 Hilly Districts gets 246 new MBBS Doctors)
9 पर्वतीय जिलों को मिले नए चिकित्सक (9 Hilly Districts gets 246 new MBBS Doctors)
बताया कि बॉड व्यवस्था के अंतर्गत गढ़वाल मंडल में 161 तथा कुमाऊं मंडल में 85 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। जिसमें पौड़ी जनपद में 38, टिहरी 53, चमोली 30, उत्तरकाशी 10, रुद्रप्रयाग 30, पिथौरागढ़ 27, चम्पावत 3, अल्मोड़ा 33 तथा बागेश्वर में 22 चिकित्सक शामिल है। (9 Hilly Districts gets 246 new MBBS Doctors)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (9 Hilly Districts gets 246 new MBBS Doctors)