हल्द्वानी: 24 घंटे से भी अधिक समय तक मोर्चरी में रहा 18 वर्षीय लड़की का शव
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 25 जुलाई 2024 (Haldwani-Body of 18-year Girl stayed in Mortuary)। परिजनों के हठ के कारण एक 18 वर्षीय किशोरी का शव 24 घंटे से भी अधिक समय के लिये मोर्चरी में पड़ा रहा। किशोरी की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। वह घर में फंदे पर लटकी हुई मिली थी। गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया।
बुधवार को फंदे पर लटका मिला था शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के लाइन नंबर आठ बनभूलपुरा निवासी 18 वर्षीय शादिका पुत्री अब्दुल गफूर का शव बुधवार को अपने ही घर में फंदे पर लटका हुआ मिला था। परिजनों की नजर पड़ी तो वह उसे तत्काल फंदे से उतार कर डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमॉर्टम न कराने की जिद पर अड़े थे परिजन (Haldwani-Body of 18-year Girl stayed in Mortuary)
इसके बाद चिकित्सालय से पुलिस को सूचना दी गयी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सीलबंद कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन परिजन मृतका का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। इसके लिये पहले वह पुलिस से ही जिद करने लगे और इसके बाद पूरे दिन प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटते रहे। अधिकारियों ने पोस्टमार्टम न कराने की अनुमति नहीं दी। ऐसे में गुरुवार को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सोंपा गया।
इस दौरान पूरे दिन और रात शव पोस्टमार्टम हाउस में पड़ा रहा। गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। (Haldwani-Body of 18-year Girl stayed in Mortuary)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Body of 18-year Girl stayed in Mortuary, Haldwani, Suspicious Death, Fountd Hanging, Dead Body,18-year-old girl, Mortuary, Postmortem, Banbhoolpura,)